यदि आप भी गर्मी में कहीं यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत खुश कर देने वाली है. आईआरसीटीसी ने एक ट्रैवल टूर पैकेज GARVI GUJARAT (CDBG13) लॉन्च किया है, जिसमें आपको गुजरात के कई सुंदर स्थानों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. लेकिन आप जल्द से जल्द पैकेज को बुक करके आनंद ले सकते हैं.
इस आईआरसीटी के एयर टूर पैकेज का नाम ‘GARVI GUJARAT (CDBG13) है. इस पैकेज की अवधि 9 दिन और 8 रात की है. यह टूर पैकेज इस टूर पैकेज की शुरुआत 03.04.2024 से होने वाली है. आपको इस पैकेज में ट्रेन से यात्रा करना होगा. आप दिल्ली,गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर से यात्रा में शामिल हो सकते हैं.बुकिंग के हिसाब से स्टेशन का चयन आप कर सकते हैं. यात्रा करते वक्त आपको खाने-पीने की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी की तरफ से खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम होगा. साथ ही आपको मार्गदर्शन और य़ात्रा का बीमा भी मिलेगा.
कहां-कहां घूमाया जाएगा
- वडोदरा: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर पावागढ़ पुरातत्व पार्क (यूनेस्को साइट)
- सोमनाथ:सोमनाथ मंदिर, सोमनाथ समुद्र तट, भालका तीर्थ
- द्वारका: द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, बेयट द्वारका
- दीव:दीव किला
- अहमदाबाद:साबरमती आश्रम, अक्षरधाम, दांडी कुटीर, अदालज बावड़ी
- मोढेरा: सूर्य मंदिर (यूनेस्को साइट)
- पाटन: रानी की वाव या रानी की बावड़ी (यूनेस्को साइट)
कितना आएगा खर्च
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. थर्ड एसी में 56 सीटों के लिए बुकिंग ली जा रही है जिसका किराया प्रति व्यक्ति 56,745,दो लोगों के लिए 49,460, तीन लोगों के लिए 48,480 है. वहीं 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए 43,680 है. सेकेंड एसी के तहत बुकिंग 36 सीटों के लिए होगी, जिसमें प्रति व्यक्ति 74,530,दो लोगों के लिए 67,180, तीन लोगों के लिए 66,240 है. वहीं 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए 59,305 है. फर्स्ट एसी की बात करें तो किराया प्रति व्यक्ति 79,845,दो लोगों के लिए 72,495, तीन लोगों के लिए 71,560 है. वहीं 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए 64,620 है. 1 एसी कूप के लिए बुकिंग 20 सीटों के लिए होगी. आप आईआरसीटीसी टूरिज्म की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Happy Hug Day 2024: पार्टनर को hug करने से होते हैं कमाल के फायदे, जानने के बाद रोज मिलेंगे लगे