Wednesday, December 4, 2024

एक बार गए तो… नहीं भूल पाएंगे दिल्ली-NCR के ये 10 कैफे, खाना लाजवाब और खर्च…

Beautiful And Affordable Cafe: बर्थडे पार्टी देनी हो या अपनी गर्लफ्रेड के साथ डेट पर जाना हो, सभी अच्छे रेस्टोरेंट और कैफे की तलाश करते ही हैं. दिल्ली-NCR पूरा कैफे हब है, लेकिन इसमें एक बेहतरीन और सस्ता कैफे ढूंढना चुनौती का काम है. हालांकि हमने 10 सबसे खूबसूरत रेस्टोरेंट के बारे में पता किया है, जो आपके कंफ्यूजन को दूर कर सकते हैं. आइए देखें लिस्ट…

बेगम दिल्ली
दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के बीच स्थित द हाउस ऑफ खुबानी ने अपना नया ठिकाना-बेगम लॉन्च किया है. इसे मदन ब्रदर्स द्वारा तैयार किया गया है. यहां आपको तुर्की वाला फील आएगा. पाक कला के उस्तादों की सिम्फनी द्वारा तैयार किया गया है. अंदर की डिजाइन में आपको राजस्थानी और मुगल सजावट दिखाई देगी.

यहां रिजर्वेशन के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 08069168833
लोकेशन- डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली, ब्लॉक D-5,3-फ्लोर

तापस, जेपी वसंत कॉन्टिनेंटल
तापस, जेपी वसंत कॉन्टिनेंटल, दिल्ली के वसंत विहार में स्थित है. मेन्यू में आपको वेस्टर्न और भारतीय तापस आइटम मिलते हैं. इसके अलावा आपको स्पेनिश फूड से लेकर कई इंटरनेशनल डिश मिल जाएंगी.

रोस्टरी कॉफी हाउस, द्वारका
दिल्ली-NCR में इसकी तीसरी और देश भर में 7वीं स्थापना है. यह ट्रैवलर्स को काफी प्रभावित करता है. जो कॉफी के शौकीन हैं उनके लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है.

लोकेशन- प्लॉट नंबर 3, पॉकेट C, सेक्टर 17, द्वारका, दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के सामने
औसत लागत: दो लोगों के लिए ₹1,000
कब: सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक

मेल्ट हाउस, GKII
मेल्ट हाउस ने गुरुग्राम में 32वें एवेन्यू पर अपना रेस्टोरेंट खोला है. यहां आपको अमेरिकन और इटैलियन के कई डिश दिखाई देंगे. यहां का सबसे यमी एवोकैडो टोस्ट, बेक्ड क्रोइसैन और पैनकेक है. अगर आप ग्रेटर कैलाश में रहते हैं, तो इस जगह जरूर जाएं.

DLF एवेन्यू साकेत
यह 3700 वर्ग फुट में फैला है. बियर, कॉकटेल के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यहां का एंबिएंस आपको काफी पसंद आने वाला है. अगर आपका बर्थडे है, तो ये जगह अच्छी चॉइस हो सकती है.

लोकेशन: पहली मंजिल, डीएलएफ एवेन्यू मॉल, साकेत
कब: सुबह 11 बजे से 1 बजे तक
लागत: दो लोगों के लिए ₹1,600 (लगभग)

कैफे ग्रम्पी
कैफे ग्रम्पी खाने के लिहाज से बेहतरीन है. खाने के मेन्यू में ग्रेनोला कटोरे, सैंडविच, ऑमलेट से लेकर पिज्जा तक विभिन्न प्रकार के भोजन शामिल हैं.

लोकेशन: वसंत विहार, दिल्ली
कब: सुबह 7:20 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक
औसत लागत: दो लोगों के लिए ₹1,500 (लगभग)

ब्लिंके (Blinque)
कॉकटेल, भोजन और लाइव परफॉर्मेंस के लिए यह भी काफी बेहतर जगह मानी जाती है. दिल्ली की नाइटलाइफ का अनुभव करना है तो, यह जगह बहुत खूबसूरत मानी जाती है. यहां आपको कोरियाई फ्राइड चिकन, कॉटेज पनीर फ्लोरेट्स, गुंटूर चिली पनीर, फुकेत चिकन और बहुत कुछ डिशेज मिल जाएंगे. इसके अलावा, यह यान्ज़ी, सांबुकास, रोज़ेलिटा, कॉफी हाउस, मैंगो म्यूल जैसे मुंह में पानी ला देने वाले सिग्नेचर कॉकटेल भी मिल जाएंगे.

लोकेशन- प्लॉट नंबर 3, तीसरी मंजिल, ब्लॉक, नंबर-C, रिंग रोड, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली, दिल्ली 110027

पार्रा बाई खुबानी (Parra By Khubani)
कपल्स के लिए यह बेहतरीन कैफे कहा जा सकता है. यहां का माहौल बहुत शांतिभरा होता है. अगर आपको शांति और अच्छा व्यू चाहिए, तो ये जगह आपके लिए है. यहां आपको ग्रीस जैसा फील आएगा.

लोकेशन: तीसरी मंजिल, एच-4, 9, मॉडल टाउन रोड, मॉडल टाउन फेज़ 2, ब्लॉक एच, फेज़ 2, मॉडल टाउन, दिल्ली, 110009

द बिग ट्री कैफे
नेचर के शौकीन हैं, तो ये कैफे आपको नैचुरल हवा में रखेगी. लाइव परफॉर्मेंस, शानदार सजावट और लाजवाब भोजन के साथ यह पूरा बेहतरीन कैफे के लिस्ट में आ गया है.

लोकेशन- दयाल फार्म्स, पारस क्वार्टर के सामने, ग्वाल पहाड़ी, गुरुग्राम- 122002

रोमियो लेन
कॉकटेल या ड्रिंक्स के शौकीन हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं. छत पर हो रहे खूबसूरत सूर्यास्त को देखने में आपको आनंद आएगा. इस दौरान आपको यहां खूबसूरत सुनहरा रंग दिखाई देगा. यहां आपको रॉयल वाला फील आएगा.

लोकेशन- 13, तीसरी मंजिल, शाम नाथ मार्ग, सिविल लाइन्स, नई दिल्ली, दिल्ली 110054

Tags: Delhi-NCR News, Food, Lifestyle, Travel

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular