Best Place For Honeymoon: शादी के बाद कपल अपना हनीमून प्लान करते हैं, जिसके लिए लाखों रुपए खर्च कर डालते हैं. हां, ये उनके लिए अच्छा है, जिनका बजट काफी स्ट्रांग है. लेकिन कम बजट में आप अपना कैसे एक इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर सकते हैं, आईए जानते हैं… यह ट्रिप प्लान आपके बाली ले जाएगी. इसके लिए आपके पास जेब में कम से कम 50 हजार होने जरूरी है. यह इंटरनेशनल ट्रिप के हिसाब से बहुत कम है, क्योंकि इंटरनेशनल ट्रिप में कम से कम 1-2 लाख रुपए खर्च होना तय है. आइए जानते हैं कि कैसे आप कम बजट में एक इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
इंडोनेशिया का बाली प्रांत हनीमून के लिए फेमस स्पॉट है. अगर आप भी अपने हनीमून को लेकर कंफ्यूज हैं तो बाली आपके लिए बेहतरीन जगह है. बस आपको अपने बजट के अनुसार यहां का ट्रिप प्लान करना होगा. आईए जानते हैं कि कैसे आप यहां जा सकते हैं और क्या मौज-मस्ती कर सकते हैं…
सबसे पहले आपको 1 महीने पहले ही इसकी फ्लाइट बुक करनी होगी, जिसमें दो लोगों का टोटल फेयर 12-13 हजार के आसपास आएगा या फिर इससे कम भी हो सकता है.
होटल और ठहरने की जगहें
जब आप बजट के तहत यात्रा कर रहे हों, तो शानदार रिसॉर्ट्स में रहना एक सपना है. आपको कुछ चीजों से समझौता करना होगा लेकिन फिर भी, आप कुछ हजार रुपये से भी कम कीमत में आरामदायक आवास पा सकेंगे. बाली की स्थिति बाकी अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की तुलना में काफी अच्छी है. यहां कोई भी व्यक्ति कम बजट में वेलनेस और विलासिता का अनुभव कर सकता है. आपको लगभग ₹2000 प्रति रात के हिसाब से उचित सुख-सुविधाओं के साथ आवास के बहुत सारे विकल्प मिलेंगे. बेहतर सर्च करने पर आपको इससे भी कम कीमत में कमरे मिल सकते हैं.
खाने का खर्च
बाली में एक लोगों के खाने का खर्च 14 हजार तक जा सकता है. वहीं यहां कपल की बात है तो करीब 30 हजार आपका खाने में लग सकता है. आप थोड़ा सस्ता खाने के लिए स्ट्रीट फूड को एन्जॉय कर सकते हैं.
बाली की सबसे फेमस जगह
बाली के समुद्रतट
तनाह लोट मंदिर
उलुवतु मंदिर
बेसाकिह मंदिर
तेगल्लालंग चावल की छतें
उबुद मंकी फॉरेस्ट
उबुद आर्ट मार्केट
चिंतामणि
अगर आप भी बाली जा रहे हैं, तो इन जगहों पर जाना मिस न करें.
.
Tags: Best honeymoon places, Tour and Travels
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 12:14 IST