Saturday, September 21, 2024

किसी का बर्थडे हो या फिर शादी… 2 हजार रुपये से कम में दें ये शानदार…

<p>शादी हो या बर्थडे पार्टी आपको किसी खास के लिए कुछ खास गिफ्ट करना है और आपका बजट भी है कम तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है. &nbsp;आपके बजट के हिसाब से मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे.आइये जानते हैं क्या हैं ऑप्शन. इसमें आप मिक्सी ग्राइंडर से लेकर मेकअप किट तक भी सामाना ले सकते हैं.</p>
<p><strong>मेकअप किट: </strong>बर्थडे या शादी गिफ्ट में आप मेकअप किट भी ले सकते हैं. साथ ही साथ मिक्सर ग्राइंडर भी ले सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>Smartwatch-</strong> फिटनेस का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए ये बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन है मार्केट में आपको 2 से 3 हजार की कीमत में स्मार्टवॉच मिल जाएंगी. अगर आप 5 हजार तक की कीमत में कोई ऑप्शन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप Urban Lite Smartwatch देख सकते हैं. इस वॉच की कीमत 2 हजार रुपये है. यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 5 से 7 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है. ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और ब्लड ऑक्सीजन जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. जो हेल्थ के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.</p>
<p><strong>Headphone-</strong> आजकल ऑफिस या लंबी बात करने के लिए लोग वायरलैस हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं. दिवाली गिफ्ट के लिए भी ये एक शानदार ऑप्शन है. ये हेडफोन युवाओं के साथ हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहे हैं. दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए Vingajoy BT-5660 आप देख सकते हैं. स्टाइलिश फोल्डेबल डिजाइन के साथ इसमें आरामदायक कुशन का उपयोग किया गया है. खास बात है कि यह डिवाइस 10 घंटे का प्लेबैक टाइम देती है.</p>
<p><strong>Power Bank-</strong> स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल और बैटरी की लाइफ कम होने की वजह से हमें पावर बैंक की भी जरूरत पड़ती है. कई लोग सफर में पावर बैंक साथ लेकर चलते हैं. ऐसे में दिवाली गिफ्ट में आपको पावर बैंक दे सकते हैं. आप U&amp;i की पावर बैंक खरीद सकते हैं जो सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक शैल का उपयोग करके बनाया गया है जो इसे धूल और शॉकप्रूफ बनाता है. 10000mAh की बैटरी क्षमता के साथ आने वाले इस डिवाइस की मदद से यूजर्स एक साथ 5V के 5 उपकरणों को तेज स्पीड से चार्ज कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,799 रुपये है.</p>
<p><strong>Wireless Buds-</strong> अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट देने चाहते हैं जो कि म्यूजिक का शौक रखता हो तो उसके लिए Realme Buds Wireless Pro एक अच्छा ऑप्शन है. इस लाइटवेट डिवाइस में बैटरी 22 घंटे का बैकअप दे सकती है. साथ ही इसमें इमर्सिव गेम मोड और शानदार साउंड क्वालिटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें दी गई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबइल को काफी फास्ट कनेक्ट करती है. आप इसे 2,999 रुपये खरीद सकते हैं.</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="पैरों के तलवों में लगाएं सरसों का तेल, रात भर आएगी चैन की नींद" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/know-benefits-of-mustard-oil-massage-on-feet-for-good-sleep-2556129/amp" target="_self">पैरों के तलवों में लगाएं सरसों का तेल, रात भर आएगी चैन की नींद</a></strong></div>
<p><strong>Smart Band-</strong> अगर आप 3 हजार के अंदर कोई गिफ्टे देना चाहते हैं तो स्मार्ट बैंड दे सकते हैं. 2,498 रुपये में आपको Mi Smart Band 5 मिल जाएगा. इससे आपकी फिटनेस भी बनी रहेगी. फिटनेस का शौर रखने वाले लोगों के लिए ये अच्छा ऑप्शन है. इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी 14 दिनों तक चलती है.</p>Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular