Saturday, September 21, 2024

सुबह खाली पेट दौड़ना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट की राय

<p>आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान के बीच खुद को हेल्दी और फिट रखना ही अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज है. कई लोग ऐसे हैं जो समय निकालकर दौड़ना या वॉक करना पसंद करते हैं. दौड़ने से पूरी बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहने से कई बीमारियों से बचे रहेंगे. दौड़ने से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता बल्कि आपकी इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होने के साथ-साथ मांसपेशियां भी मजबूत रहती है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि खाली पेट हल्का-फुल्का खाने के बाद दौड़ने से फायदा होता या नुकसान?</p>
<p><strong>खाली पेट दौड़ने से मिलते हैं गजब के फायदे</strong></p>
<p><strong>मोटापा होता है कम</strong></p>
<p>अगर आप बहुत ज्यादा मोटे हैं तो आपको खाली पेट सुबह के वक्त दौड़ना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>दिल के लिए होता है काफी ज्यादा हेल्दी</strong></p>
<p>यदि आप दिल की बीमारी के खतरे को कम करना चाहते हैं तो आपको हर रोज 10-15 मिनट दौड़ना चाहिए. दिल को सही ढंग से पंप और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है.&nbsp;</p>
<p><strong>पाचन के लिए होता है अच्छा</strong></p>
<p>खाली पेट दौड़ने से पाचन तंत्र अच्छा होता है इससे पाचन संबंधी समस्या जैसे आंत में ऐंठन, जी मिचलाना, उल्टी और दस्त की समस्या ठीक हो जाती है.&nbsp;</p>
<p><strong>आती है बेहतर नींद</strong></p>
<p>जो लोग अच्छे से दौड़ लगाते हैं उन्हें सुकून की नींद आती है. पूरी रात जो लोग नींद की &nbsp;कमी के कारण बिस्तर पर करवट बदलते रहते हैं उन्हें जरूर दौड़ लगाना चाहिए. इससे सेहत अच्छा होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>खाली पेट दौड़ने के नुकसान</strong></p>
<p><strong>जल्दी हो जाती है थकान</strong></p>
<p>खाली पेट दौड़ने से तुरंत थकान हो जाती है. खाली पेट दौड़ने से शरीर का फैट, एनर्जी में बदल जाता है. शरीर ऐसा लंबे समय तक नहीं कर पाता है क्योंकि इससे थकान होने लगती है.&nbsp;</p>
<p><strong>चोट लगने का खतरा</strong></p>
<p>शरीर में एनर्जी की कमी होगी ऐसे में थकान ज्यादा महसूस होगा. और शरीर में चोट लगने की संभावना बढ़ेगी.&nbsp;</p>
<p>हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह के मुताबिक दौड़ने 15-30 मिनट पहले एक केला खा लेना चाहिए या एनर्जी ड्रिंक पी लेना चाहिए. इससे शरीर में नेचुरल शुगर लेवल आसानी से पच जाता है. एनर्जी ड्रिंक, बॉडी में इंस्टैंट एनर्जी देती है.&nbsp;</p>
<p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें :&nbsp; </strong><strong><a title="प्लास्टिक की बोतल के बढ़ा सकती हैं ये परेशानियां, हो जाएं सावधान, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-avoid-drinking-water-in-plastic-bottles-know-risks-in-hindi-2622837/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">प्लास्टिक की बोतल बढ़ा सकती हैं ये परेशानियां, हो जाएं सावधान, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना</a></strong></p>Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular