Sunday, December 22, 2024

दिल्ली के इस कैफे में ग्रीस का उठाएं लुत्फ!…मजनू का टीला में दिखता है…

गौहर/दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कई ऐसे कैफे हैं, जहां पर लोग घूमना पसंद करते हैं. लेकिन इन दिनों दिल्ली का एक कैफे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस कैफे को सोशल मीडिया पर मिनी सेंटोरिनी कहा जा रहा है. दरअसल, सेंटोरिनी एक ग्रीस का बीच है, जो अपनी खूबसूरती की वजह से दुनियाभर में काफी ज्यादा मशहूर है. आजकल के युवाओं को यह जगह खूब पसंद भी आ रही है. इस जगह को खास तरह के रंगों से सजाया गया है, जिसमें सफेद और नीले रंग का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया है.

मजनू का टीला इलाके में स्थित नॉरवांग कैफे काफी मशहूर है, जिसे मिनी सेंटोरिनी नाम से जाना जाता है. इस कैफे के मालिक थिनलेने बताया कि 2 साल पहले शुरू किया था, लेकिन अब इस कैफे को रिलॉन्च करके नई थीम दी है. उन्होंने बताया कि कि नॉरवांग का मतलब वेल्थ एंड पॉवर होता है और उनके पिताजी का भी यही नाम है. जिस वजह से इस कैफे का नाम नॉरवांग रखा है.

कैफे की जानें खासियत
इस कैफे की सबसे खास बात यह है कि इस कैफे को दो भागों में बनाया गया है. एक भाग इंडोर सिटिंग और दूसरा भाग ओपन टेरेस है. जो बिल्कुल सेंटोरिनी बीच की तरह पर बनाया गया है. इस कैफे के फूड मेनू में आपको कॉन्टिनेंटल, तिब्बती और चाइनीस फूड ही मिलेगा. यह कैफे दिखने में जितना सुंदर है, उतना सस्ता भी है. दो लोग यहां पर 1,000 रुपए में आराम से खाना खा सकते हैं.

यहां पर खाना जबरदस्त
गुंजन नाम की महिला ने बताया कि इस कैफे पर लगभग 10 से 12 बार आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर बिल्कुल ग्रीस की सेंटोरिनी बीच का आनंद मिलता है. यहां पर तस्वीर खींचना सबसे ज्यादा पसंद आता है. पुष्कर नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह कैफे जितना खूबसूरत है, उससे कई गुना यहां का खाना अच्छा लगता है.

इस कैफे में कैसे पहुंचे
अगर आप भी इस कैफे में जाना चाहते हैं, तो आपको यलो मेट्रो लाइन से विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा, जहां गेट नंबर-2 से बाहर निकलते ही रिक्शा से 10 से 15 मिनट में मजनू का टीला के पास यह कैफे मिल जाएगा. इस कैफे पर सप्ताह के सातों दिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक जा सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर 08077021874 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Food 18, Local18, Travel 18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular