Sunday, December 22, 2024

होटल के प्रेस से न करें कपड़ों को इस्त्री, पछताने की आ जाएगी नौबत! ट्रैवल…

छुट्टियों के मौके पर अक्सर लोग दूसरे शहरों या देशों में घूमने जाते हैं. वहां जाकर होटलों में रुकना आम बात है. पर होटल में रुकने के दौरान आपको कई ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो आपके लिए बड़े काम की होती हैं. ये बेहद छोटी-छोटी बातें हैं, जिनका पालन आपने किया, तो यात्रा सुखद हो सकती है, अगर नहीं किया, तो आपके लिए पछताने की नौबत आ जाएगी! एक ट्रैवल एक्सपर्ट ने होटलों से जुड़ी ऐसी ही बात बताई है, जिसे आपको जान लेना चाहिए. उन्होंने होटल के कमरे में रखे प्रेस (Why never use hotel iron) को लेकर जरूरी सूचना दी है.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार गिलबर्ट ऑट (Gilbert Ott) एक फेमस ट्रैवल एक्सपर्ट (Travel expert travel tip) हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उनकी ट्रैवल टिप्स का इंतजार करते हैं. हाल ही में उन्होंने लोगों को ट्रैवलिंग से जुड़ी एक ऐसी टिप दी है, जो बेहद काम की है. उन्होंने बताया कि जब भी कोई होटल में रुके तो वहां के प्रेस का इस्तेमाल ना करे. अक्सर लोग अपने चिमुड़े कपड़ों को होटल के कमरे में रखे प्रेस से इस्त्री कर लेते हैं, या फिर अगर प्रेस कमरे में नहीं होता है तो वो रूम सर्विस से मंगवा लेते हैं.

होटल के कमरे में रखे प्रेस अक्सर नीचे से गंदे होते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इस वजह से कपड़ों को होटल के प्रेस से न करें इस्त्री
उनका कहना है कि अगर कोई होटल के कमरे में रखे प्रेस से कपड़े इस्त्री कर लेता है, तो कपड़े खराब होने के ज्यादा चांस है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लोग उस प्रेस से अपने ठंडे पिज्जा को गर्म करने का काम करते हैं, या फिर कपड़े प्रेस कर के उसे गंदे फर्श पर रख देते हैं जिसकी वजह से गंदगी उस इस्त्री पर चिपक जाती है. इस तरह जब कोई अपने कपड़ों पर प्रेस चलाता है तो वो गंदगी उसपर चिपक सकती है.

ये हैं प्रेस के विकल्प
उन्होंने इसका विकल्प लोगों को ये दिया कि अगर कपड़ों को प्रेस ही करना है तो उसे अपने बाथरूम के हुक पर टांग दें और जब आप नहाएंगे तो पानी से निकली स्टीम से कपड़े भी सीधे हो जाएंगे. इसके अलावा घर से चलते वक्त कपड़ों को मोड़कर रखने की जगह गोल घुमाकर रखना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इससे कपड़े पर क्रीज नहीं पड़ती है. इसके अलावा अगर प्रेस को इस्तेमाल करना जरूरी है, तो पहले उसे किसी दूसरी चीज पर चलाकर देखें, जैसे तौलिया या कमरे की चादर पर. इस तरह कपड़े खराब होने से बच जाएंगे.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular