हाइलाइट्स
राक्छम गांव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में है.
शिमला से इसकी दूरी करीब 227 किलो मीटर है.
Best Places for Traveling in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश यह नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल प्रकृति का आता है. अगर आप घूमने के शौकीन हैं और आपको यह पसंद है कि आप सर्दियों में फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी जगह बता रहे हैं जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है. दरअसल, हिमाचल की हसीन वादियों में ऐसी कई अद्भुत और अनदेखी जगहें हैं, जो आपके मन को मोह लेगी. ऐसी ही एक जगह है राक्छम गांव. इस गांव को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट आते हैं.
राक्छम गांव हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में है. यह एक हिल स्टेशन की तरह है. इसकी दूरी शिमला से करीब 227 किमी है. राक्छम गांव बस्पा घाटी या बस्पा नदी के किनारे है. समुद्र तल से करीब 10 हजार फीट से भी अधिक ऊंचाई पर मौजूद यह गांव अद्भुत है. यहां से हिमालय की वादियों को देख सकते हैं. बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, देवदार के पेड़ और घास के मैदान यहां की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें – घूमना है लक्षद्वीप तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर, भूल जाएंगे विदेशी ट्रिप, शानदार हैं साइट सीन
यहां एडवेंचर एक्टिविटीज भी बहुत होती हैं. सर्दियों के महीने में यहां घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है. राक्छम गांव के पास ही बस्पा घाटी है, जिसे घूमा जा सकता है. गांव से करीब 12 किमी की दूरी पर चिटकुल बेहतरीन जगह है घूमने की.
यह भी पढ़ें – Winter skin care tips: दूर से दिखेगी चेहरे की खूबसूरती, रोजाना लगाएं एक घरेलू पैक, चमक उठेगी त्वचा
राक्छम गांव पहुंचने के लिए आपको कोई बड़ी मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. देश के किसी भी हिस्से से आप आसानी से शिमला पहुंच सकते हैं. शिमला से इसकी दूरी करीब 227 किलो मीटर है. शिमला से आप सांगला पहुंच सकते हैं. सांगला से 12 किमी की दूरी पर यह गांव है. यहां जाने के लिए स्थानीय साधन उपलब्ध रहते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 09:53 IST