Thursday, November 21, 2024

लखनऊ के इन 5 लोकेशन के आगे फीका है मालदीव, सिर्फ हजार में वीकेंड करें एन्जॉय

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : भारत और मालदीव के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं. भारत ने कई मौकों पर मालदीव की मदद के लिए हाथ भी बढ़ाया है. हालांकि, आज स्थिति बदल गई है. मालदीव में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और सत्ता परिवर्तन का असर दोनों देशों के संबंधों पर भी पड़ रहा है. दोनों देश के खराब संबंधों के बीच बॉयकॉट मालदीव लगातार ट्रेंड भी कर रहा है. भारत में मालदीव से अच्छे पर्यटन स्थलों की खोज और तुलना भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में हम लखनऊ के कुछ फेमस और टॉप लोकेशन के बारे में बताने वाले हैं जहां लाखों की बजाए सिर्फ हजार रुपए खर्च कर अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.

मालदीव से ज्यादा खूबसूरत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है, जहां की टॉप 5 नदी किनारों पर घूमना, उनका दीदार करना और फोटो खींचना सब कुछ मुफ्त है. यहां का सनसेट हो या फिर सूर्योदय दोनों का अद्भुत नजारा नदी गोमती के तमाम किनारों से देखने के लिए मिलता है. इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी मेहमान आते हैं और यहां के मुरीद हो जाते हैं.

कुड़िया घाट: कुड़िया घाट पुराने लखनऊ में स्थित है, यहां पर गोमती का सबसे खूबसूरत नजारा देखने के लिए मिलता है. यहां बोटिंग भी होती है. साथ ही प्री वेडिंग शूट, बड़े-बड़े यज्ञ पूजन के साथ ही नए शादीशुदा कपल भी यहां आकर रोमांटिक फोटो खींचना नहीं भूलते हैं. विदेशी मेहमान भी यहां आते हैं और यहां पर आकर अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाते हैं.

गोमती रिवर फ्रंट: गोमती रिवर फ्रंट गोमती नगर के गोमती बैराज के पास बनाया गया है. यहां की हरियाली और बनाए गए गुंबद लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. यहां पर भी सूर्यास्त का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. यहां आकर देश और विदेश के मेहमान आश्चर्यचकित हो जाते हैं, क्योंकि ठीक सामने गोमती बहती हुई नजर आती है और पीछे पूरी हरियाली. ऐसा नजारा शहर के बीचों-बीच कहीं देखने के लिए नहीं मिलता है. यहां पर आपको 10 रुपए का टिकट खरीदना होगा.

आरती घाट डालीगंज: डालीगंज में आरती घाट बना हुआ है. यहां पर गोमती की आरती का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. यह नजारा मालदीव को काफी पीछे छोड़ देता है. यहां कोई टिकट नहीं लगता है.

झूलेलाल वाटिका: झूलेलाल वाटिका में सामने गोमती है, पीछे हरे भरे पेड़ और बैठने के लिए कुर्सियां और खाली खुला हुआ बड़ा सा मैदान, जहां लोग पिकनिक भी मनाते हैं और बड़े-बड़े कार्यक्रम भी करते हैं. यहां का नजारा बेहद अद्भुत और खूबसूरत होता है. यहां घूमना एकदम नि:शुल्क है.

हनुमंत धाम : हनुमंत धाम वर्तमान में लखनऊ की सबसे खूबसूरत लोकेशन है. यहां सामने की ओर गोमती में नाव चलती हुई दिखती है और पीछे हनुमंत धाम है, जहां झूले हैं और सेल्फी प्वाइंट बने हुए हैं और परिवार के साथ शांति से कुछ वक्त बिताने की तमाम लोकेशन बनी हुई हैं. यह जगह भी एकदम निशुल्क है.

Tags: Life18, Local18, Lucknow news, Travel 18, Uttar Pradesh News Hindi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular