हाइलाइट्स
यह एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, यहां मूंगे की चट्टानें हैं.
इस द्वीप में आपको नीला पानी देखने को मिल सकता है.
5 Best Places Of Lakshadweep : घूमने का शौक हर किसी को होता है. कुछ लोगों को प्राकृतिक नजारे पसंद आते हैं, तो कुछ अपनी मनपसंद जगह को एक्सप्लोर करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौर के बाद ये जगह इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ऐसे में अगर अब आप भी लक्षद्वीप घूमने की योजना बना रहे हैं तो पहले यह जरूरी है कि वहां घूमने वाली जगहों की एक लिस्ट तैयार कर लें कि वहां आप देखेंगे क्या? हम आपको उन 5 बेस्ट प्लेसेस के बारे में बता रहे हैं जहां घूमने से आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास होगा. आइए जानते हैं लक्षद्वीप में घूमने वाली शानदार जगहों के बारे में.
लक्षद्वीप में इन स्थानों को करें एक्सप्लोर
अगत्ती एयरपोर्ट
लक्षद्वीप में रोमांच से भरी कई जगहें हैं, अगत्ती द्वीप उनमें से एक है. इस छोटे से द्वीप पर साफ पानी, रेत, देखने को मिल सकता है. इस द्वीप में कई ऐसे स्थान हैं जो बहुत ही रोमांचकारी हैं.
यह भी पढ़ें – Winter skin care tips: दूर से दिखेगी चेहरे की खूबसूरती, रोजाना लगाएं एक घरेलू पैक, चमक उठेगी त्वचा
मिनिकॉय द्वीप
यह एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां मूंगे की चट्टानें, सफेद रेत और अरब सागर का पानी देखने को मिलता है. इस स्थान को लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है.
बांगरम द्वीप
इस द्वीप में आपको नीला पानी देखने को मिल सकता है. बांगरम द्वीप में घूमने के लिए कई जगहे हैं. यहां आकर आप वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं. इस जगह डॉल्फिन आसानी से देखने को मिल सकती हैं और डूबते हुए सूर्य का आनंद भी ले सकते हैं.
कावारत्ती द्वीप
कावारत्ती द्वीप लक्षद्वीप की राजधानी है. 12 एटोल, पांच जलमग्न बैंक और तीन प्रवाल भित्तियों आप इस द्वीप में आकर देख सकते हैं. नारियल के खूबसूरत पेड़ भी आपको देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें – रोटी खाने में बच्चे करते हैं आनाकानी, ट्राई करें ये तरीके, दोबारा मांग कर खाएंगे
मरीन संग्रहालय
कावारत्ती द्वीप में मरीन संग्रहालय घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. समुद्र से जुड़ी कलाकृतियां इस संग्रहालय में देखने को मिलती है. इस म्यूजियम को घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.
.
Tags: Lakshadweep, Lifestyle, Tour and Travels, Travel
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 11:27 IST