Wednesday, January 8, 2025

Rise Of Heart Attacks In Winter Cardiologists Urge People To Follow…

देश में आए दिन बूढ़े जवान किसी भी उम्र के लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. अब हार्ट अटैक पहले की तरह सिर्फ बूढ़े लोगों को अपना शिकार नहीं बनाती बल्कि जवान-बच्चे को भी अपना शिकार बनाती है. सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में हार्ट अटैक का जोखिम बाकी के मौसम के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाता है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे हार्ट अटैक से पहले सीने में होने वाले दर्द किसी तरह से हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत होते हैं.  

हार्ट अटैक यंग लोगों को अपना शिकार बना रही है

आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से ज्यादातर लोग दिल की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. ज्यादातर लोग कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं. हार्ट अटैक के मामले इतने आम चुके हैं कि यंग लोगों को भी अपना शिकार बना रही है. इसका मुख्य कारण है वजन का बढ़ना, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और हाई बीपी हो सकता है. हार्ट अटैक आने से पहले सीना शुरुआती संकेत देती है. हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

जानिए हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण

पसीना आने के साथ सीने में भारीपन

अगर सीने में भारीपन और पसीना आ रहा है तो आपको इस संकेत को इग्नोर नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह छोटी सी दिखने वाली समस्या गंभीर रूप ले सकती है. 

दिल की धड़कन

दिल की धड़कन में आपको भी किसी भी तरह की गड़बड़ी महसूस हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क कीजिए. यह हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. 

सीने में दर्द होना

अगर सीने में बाई तरफ तेजी से दर्द हो रहा है या किसी भी तरह का जकड़न महसूस हो रहा है तो यह हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. यह हार्ट में ब्लॉकेज और दिल का दौरा पड़ने के संकेत हो सकते हैं. 

सांस लेने में दिक्कत

सांस लेने में दिक्कत या सांस की कमी हार्ट अटैक के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

अचानक बेहोश होना

अगर आप बेहोश हो जाते हैं तो इसे हल्के में न लीजिए बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

एक्सरसाइज़ करते हुए सीने में दर्द

एक्सरसाइज करने के दौरान सीने में दर्द होने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढें: अब इस खास तरीके से पैंक्रियाटिक कैंसर का फर्स्ट स्टेज में चल जाएगा पता, चीनी साइंटिस्ट को मिली कामयाबी

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular