Ways To Check Your Hotel Rooms: हम सभी छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाते हैं, इस दौरान कहीं ठहरने के लिए कमरे बुक करते ही हैं. लेकिन हम यह चेक करना भूल जाते हैं कि क्या यह हमारी प्राइवेसी के लिए सही है या फिर वह आपके प्राइवेट पल को रिकॉर्ड कर रहे हैं. यह सिर्फ OYO होटल्स में ही नहीं, किसी भी होटल्स में हो सकता है. आइए जानते हैं कि वह कौनसे तरीके हैं, जिससे आप पता लगा सकते कि यह आपके लिए कितना सेफ है.
कमरे में घुसने के बाद उसे पुरा अंधेरा कर दें. इसके बाद आप संदिग्ध जगह पर अपने फोन का कैमरा ऑन कर लें. ये संदिग्ध जगह घड़ी, अलमारी, बेड, शीशा, पंखा, टीवी, लाइट और फूलदान हो सकता है. अगर आपको इसके अलावा भी कुछ दिखता है तो वहां आप अपने फोन का कैमरा ओपन करके डिस्प्ले पर नजर डालें. डिस्प्ले पर कोई भी हल्का ब्लिप हो तो समझें जरूर कोई कैमरा मौजूद है. छिपे हुए कैमरे से निकलने वाली रोशनी को आप अपने कैमरे के लेंस द्वारा छोटी रोशनी के रूप में देख सकेंगे.
कैसे चेक करें होटल रूम के वॉशरूम
अपने होटल्स रूम के वॉशरूम को भी हर जगह से जांच लें. अगर आपको कोई संदिग्ध चीज दिखती है तो उसे ढक दें. उसे भी पूरी तरह से अंधेरा कर फ्लैशलाइट जलाकर चेक करें. अगर लाइट में कोई भी प्रतिबिंब दिखता है तो आसपास कैमरा हो सकता है. जासूसी कैमरा का पता लगाने के लिए आप अपने साथ एक डिटेक्टर रखें. मार्केट में आपको जासूसी कैमरा का पता लगाने वाले डिटेक्टर मिल जाएंगे. जासूसी कैमरा का पता लगाने का एक और तरीका है. आप अपने फोन में डिटेक्टर डाउनलोड कर सकते हैं.
सेफ्टी के लिए अपने कमरे के दरवाजे पर कप लटकाएं
हर होटल्स में कमरे की चाभी एक ही नहीं होती है, एक कॉमन चाभी भी होती है. इसलिए अपने रूम में रात को सोते हुए दरवाजे पर कप लटका दें, ताकि अगर कोई बाहर से खोलने की कोशिश करे तो वह कप गिर जाए और आपको पता चल जाए कि रूम के बाहर कोई है.
रूम की कई चीजों को जाते ही न छुएं
अक्सर हम रूम में घुसकर टीवी का रिमोट, लाइट की स्विच या कोई भी चीज छुने लगते हैं. हमें इससे बचना चाहिए. रूम में घुसने के बाद आप कोई भी चीज को बिना सेनेटाइज किए न छुएं.
.
Tags: Delhi Hotels, Lifestyle, Travel, Trending
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 11:58 IST