Sunday, December 22, 2024

Motivational Quotes Family Happiness Life Management Tips To Remove Every…

Motivational Quotes: रिश्ते कच्ची डोर से बंधे होते हैं. इन पर अगर अहंकार, क्रोध की आंच पड़ जाए तो ये जलने लगते हैं. हमारी आदतें, हमारा व्यवहार ही रिश्तों को बनाने और बिगाड़ने का काम करता है.

रिश्तों में कभी-कभी वाद-विवाद हो जाते हैं लेकिन व्यक्ति को कभी अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए. घर-परिवार हो या मित्रता, नाराजगी इतनी न रखें कि सुलह होने के सारे रास्ते ही बंद हो जाएं. कहते हैं आप अपनी कुछ आदतों की वजह से बड़े से बड़ा विवाद खत्म कर सकते हैं इससे रिश्तों में भी कभी दरार नहीं आएगी.

कभी किसी से नाराज हो जाएं तो सिर्फ इतनी दूरी रखें कि एक कदम, एक मुस्कान, एक प्रेम भरी नजर

और प्रेम के दो बोल से सब ठीक हो जाए. इससे ज्यादा दूरी रिश्ता खत्म कर देती है.

रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम और नजरिया ज्यादा हो

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं.

भूलो उनकी गलतियाँ पर उन्हें नहीं,क्यों की रिश्तों से बढकर कुछ भी नहीं.

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं

 नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए, मन में नहीं.

“अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की

माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाए”

अपने परिवार से हमेशा जुड़े रहना ,

क्योंकि पत्ते सिर्फ पेड़ो पे सुरक्षित रहतें हैं ,

टूटे हुए पत्ते को अक्सर जला दिया जाता है.

अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव आवश्यक है

अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे

अच्छे स्वभाव से जीवन भर टिकेंगे.

Motivational Quotes: लक्ष्य पाने के लिए कभी न भूलें ये 4 चीजें, हर पड़ाव होगा पार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular