Friday, May 3, 2024

Football: एशियाई खेलों से टकरा रहा ISL का कार्यक्रम, कई क्लब खिलाड़ियों को…


आईएसएल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने अपने नए सत्र के लिए कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार (सात सितंबर) को की। इससे इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को क्लबों से छूट मिलने का संदेह गहरा गया है। हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेल और आईएसएल की तिथियों में टकराव हो रहा है। 

एशियाई खेलों में फुटबॉल प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेगी। वहीं, आईएसएल के 2024-25 के सत्र का आरंभ 21 सितंबर को कोच्चि में केरल ब्लास्टर्स और बंगलूरू एफसी के बीच होने वाले मैच से होगा। लीग के आयोजक एफएसडीएल ने 12 दिसंबर तक आईएसएल के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की। 

यह आईएसएल का दसवां सत्र होगा जिसमें कुल 12 टीम भाग लेंगी। एशियाई खेलों के लिए भारत की 22 सदस्यीय टीम में आईएसएल के 10 क्लबों के खिलाड़ी शामिल हैं और पता चला है इनमें से कुछ क्लब अपने खिलाड़ियों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular