Mahashivratri 2024 date do abhishek of lord shiva according to zodiac…

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के प्रमुख व्रत-त्योहारों में एक है, जोकि भगवान शिव को समर्पित है. पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. हालांकि महाशिवरात्रि से जुड़ी धार्मिक व पौराणिक कथाएं विभिन्न प्रकार से हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को ही भगवान शिव और शक्ति का मिलन हुआ था.

वहीं एक मान्यता के अनुसार इसी तिथि को सृष्टि का प्रारंभ हुआ था. ईशान संहिता के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवजी दिव्य ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुआ थे. वहीं शिव पुराण के अनुसार इसी शुभ तिथि में माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था, जिसके बाद शिवजी ने वैराग्य जीवन का त्यागकर गृहस्थ जीवन की शुरुआत की थी.

कब है महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024 Date)

साल 2024 में महाशिवरात्रि शुक्रवार 8 मार्च को पड़ रही है. ज्योतिष के अनुसार इस साल महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि, शिव, सिद्ध योग और श्रवण नक्षत्र रहेगा. इन शुभ मुहूर्त में किए पूजा से शिवजी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. महाशिवरात्रि के दिन शिवभक्त व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं. महाशिवरात्रि पर रात्रि के चारों प्रहरों में चार बार पूजा होती है. महाशिवरात्रि में शिवलिंग पर अभिषेक करने का विधान है. इससे समस्त कष्ट दूर होते हैं और सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार महाशिवरात्रि पर अभिषेक करेंगे तो भोलेनाथ की कृपा आप पर बरसेगी. आइये जानते हैं राशि अनुसार कैसे करें शिवलिंग का अभिषेक.

राशि अनुसार शिवलिंग अभिषेक (Shivling Abhishek According to Zodiac)

मेष (Aries)- महाशिवरात्रि पर मेष राशि वाले जातक गंगाजल में शक्कर या गुड़ मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें और शिव पंचाक्षर मंत्र ‘ऊं नमःशिवाय’ का 108 बार जाप करें.
वृषभ (Taurus)  आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि पर वृषभ राशि वाले शिवलिंग पर दूध और दही से अभिषेक करें.
मिथुन (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए शिवलिंग पर महाशिवरात्रि के दिन गन्ने के रस से अभिषेक करना लाभकारी रहेगा. 
कर्क (Cancer) कर्क राशि वाले महाशिवरात्रि के दिन दूध में मिश्री या शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें.
सिंह (Leo) सिंह राशि वाले लोग शुद्ध जल में लाल चंदन मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें.
कन्या (Virgo) महाशिवरात्रि के दिन कन्या राशि वाले जातक शुद्ध जल में दूर्वा और भांग मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
तुला (Libra) तुला राशि वाले घी और गुलाब इत्र से महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का अभिषेक करें.
वृश्चिक (Scorpio) वृश्चिक राशि वाले शुद्ध जल में शक्कर और शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
धनु (Sagittarius) धनु राशि वालों को महाशिवरात्रि पर दूध में शक्कर मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करना चाहिए.
मकर (Capricorn) इस राशि वाले लोग को महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का तिल के तेल से अभिषेक करना फलदायी रहेगा.
कुंभ (Aquarius) कुंभ राशि वालों को महाशिवरात्रि के दिन पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें.
मीन (Pisces)मीन राशि वाले लोग जल में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें तो शुभ रहेगा.

ये भी पढ़ें: Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर करें राशि अनुसार दान, जानिए दान करने का समय और नियम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular