Sunday, December 22, 2024

स्विट्जरलैंड की केबल कार से पहुंचिए बाबा विश्‍वनाथ के धाम, जल्‍द शुरू होने…

नई दिल्‍ली. देश के कोने-कोने भगवान विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए अच्‍छी खबर है. उन्‍हें स्‍टेशन से मंदिर पहुंचने में अधिक समय नहीं लगेगा. कैंट स्‍टेशन से मंदिर के करीब तक निर्माणाधीन रोपवे के पहले चरण का काम पूरा होने का समय तय हो गया. यानी तय समय के बाद श्रद्धालु स्‍टेशन से मंदिर तक का आधा सफर सुविधाजनक ढंग से पूरा कर सकेंगे. हालांकि, दूसरे चरण में मंदिर तक का काम भी तेजी से चल रहा है.

रोपवे निर्माण करने वाली एनएचएआई की कंपनी एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च में रोपवे का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था और करीब एक वर्ष में (मार्च-अप्रैल 2024 तक) दो किमी. रोपवे नेटवर्क तैयार हो जाएगा और कमीशन भी कर दिया जाएगा. अप्रैल और मई दो माह रोपवे का ट्रायल चलेगा. चूंकि मार्च-अप्रैल में आचार संहिता लागू होने की संभावना है, इसलिए इसका उद्घाटन नहीं किया जा सकता है.

इस बीच अप्रैल-मई इन दो माह ट्रायल होगा, जिसमें रोपवे की सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की जाएगी. जून 2024 में रोपवे का उद्घाटन होगा, जिसके बाद आम लोगों के लिए रोपवे की सर्विस शुरू हो जाएगी. सीईओ ने बताया कि इस दो किमी. लंबे रूट में तीन स्‍टेशन पड़ेंगे. पहला कैंट जहां से रोपवे शुरू हो रहा है. दूसरा विद्यापीठ और तीसरा रथयात्रा स्‍टेशन होगा. इस स्‍टेशन के पास भारत माता का मंदिर पड़ता है, इस मंदिर के दर्शन करने वाले लोगों को भी राहत होगी.

स्विट्जरलैंड से इसी माह पहुंच रही हैं केबल कार

रोपवे के लिए केबल कार स्विट्जरलैंड इसी माह पहुंचनी शुरू हो जांएगी. चूंकि वहां पर काफी संख्‍या में रोपवे का संचालन होता है और स्विट्जरलैंड को रोपवे पर एक्‍सपर्टीस हैं. इसलिए केबल कार वहां से मंगाई जा रही हैं. इस रोपवे में 10 सीटों वाली केबल कार चलेगी. शुरुआत में कुल 18 केबल कार रोपवे में चलेंगी. हालांकि रोपवे का डिजाइन ऐसा किया जाएगा कि केबल कार की संख्‍या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जा सके।

रोपवे पर एक नजर

रोपवे की कुल लंबाई 3.75 किमी होगी. इसमें पांच स्‍टेशन बनाए जाएंगे, लेकिन चढ़ने उतरने के लिए चार स्‍टेशन ही होंगे. पांचवां स्‍टेशन तकनीकी कारणों से बनाया जाएगा. इन चार स्‍टेशनों में पहला कैंट रेलवे स्‍टेशन होगा, दूसरा विद्यापीठ, तीसरा रथयात्रा और चौथा, अंतिम स्‍टेशन गोदौलिया होगा. चूंकि इसके आगे मंदिर जाने के लिए वाहन नहीं जाते हैं, इसलिए यहीं तक रोपवे चलाया जाएगा.

प्रति घंटे 3000 यात्री सफर कर सकेंगे

रोपवे की केबल कार पर प्रति घंटे 3000 यात्री सफर कर सकेंगे. लोगों की संख्‍या बढ़ाने के साथ केबल कारों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी. शुरुआती दौर में 300 यात्री प्रति घंटे सफर कर सकेंगे.

पूरा रोपवे तैयार होने के बाद बचेगा 30 मिनट का समय

पूरा रोपवे निर्माण के बाद कैंट स्‍टेशन से मंदिर तक पहुंचने में 30 मिनट का समय बचेगा. अभी सामान्‍य तौर पर स्‍टेशन से गोदौलिया (मंदिर के करीब) तक पहुंचने में 45 मिनट का समय लग जाता है. लेकिन रोपवे शुरू होने के बाद 15 से 16 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. चूंकि जिस रूट पर रोपवे का निर्माण किया जा रहा है, वहां ट्रैफिक अधिक रहता है.

Tags: Rope Way, Varanasi news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular