Sunday, December 22, 2024

Australian Open Badminton: सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगे प्रणय-प्रियांशु,…


पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


देश के नंबर एक शटलर एचएस प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म का सिलसिला जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में सर्वोच्च वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिंसुका गिंटिंग को 16-21, 21-17, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अंतिम-4 में उनकी टक्कर उभरते शटलर हमवतन प्रियांशु राजावत से होगी। प्रियांशु ने पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत को अंतिम-8 में आसानी से 21-13, 21-8 से हराया। पीवी सिंधु की खराब का फॉर्म जारी है। उन्हें अंतिम-8 में अमेरिका की बेई वान झांग से महज 39 मिनट में 12-21, 17-21 से हार मिली।

प्रणय-गिंटिंग के बीच 73 मिनट चला संघर्ष

विश्व नंबर नौ और छठे वरीय प्रणय और विश्व नंबर दो गिंटिंग के बीच तीन गेम और 73 मिनट तक संघर्ष चला। इससे पहले दोनों के बीच चार मुकाबले हो चुके थे और दोनों ने एक दूसरे पर दो-दो बार जीत हासिल की थी। अंतिम मुकाबले में गिंटिंग ने ऑल इंग्लैंड में प्रणय पर जीत दर्ज की थी। पहले गेम में गिंटिंग शुरू से हावी रहे। उन्होंने गेम के मध्यांतर पर 11-6 की बढ़त बनाई और अंत में 16-21 से इसे जीता। दूसरे गेम के मध्यांतर तक प्रणय ने 11-9 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने 14-9 की बढ़त हासिल कर 21-17 से जीत हासिल की। निर्णायक गेम में मध्यांतर तक स्कोर 11-7 से प्रणय का पक्ष में था। उन्होंने इस बढ़त को आगे भी बनाकर रखा और 21-14 से गेम जीतकर मुकाबला जीत लिया।

प्रियांशु के सामने रंग में नहीं दिखे श्रीकांत

ओरलियांस मास्टर्स का खिताब जीतने वाले विश्व नंबर 31 प्रियांशु राजावत ने इस वर्ष लक्ष्य सेन, गिंटिंग और जापान के कोडाई नरोका के खिलाफ तीन गेम तक संघर्ष किया है। राजावत के सामने श्रीकांत शुरू से ही रंग में नहीं दिखे और आसानी से मुकाबला हार गए। प्रणय और राजावत के बीच अब तक एक मुकाबला हुआ है। बीते वर्ष सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट प्रणय ने राजावत को हराया था।

विश्व चैंपियनशिप से पहले फॉर्म हासिल नहीं कर पाईं सिंधु

पीवी सिंधु और 33 वर्षीय अमेरिकी बेई वान झांग के बीच इससे पहले 10 मुकाबले हो चुके थे, जिसमें छह में सिंधु को जीत मिली थी। दोनों के बीच अंतिम मुकाबला ऑल इंग्लैंड में हुआ था, जहां सिंधु जीती थीं, लेकिन इस बार वह विश्व नंबर 12 झांग को कोई चुनौती नहीं दे पाईं। सिंधु की विश्व रैंकिंग गिरकर 17 पर पहुंच गई है। 21 से 27 अगस्त तक कोपेनहेगन (डेनमार्क) में होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले सिंधु के लिए उनकी फॉर्म बड़ा झटका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular