नीरज चोपड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नीरज चोपड़ा के खाते में ओलंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेल से लेकर डायमंड लीग का खिताब जा चुका है, लेकिन वह अब तक विश्व चैंपियन नहीं बन पाए हैं। बुडापेस्ट में शनिवार से शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भालाफेंक खिलाड़ी नीरज पहली बार विश्व विजेता बनने का लक्ष्य साधेंगे। बीते साल यूजीन (अमेरिका) में नीरज स्वर्ण जीतने रह गए थे, लेकिन इस बार वह सीजन में अपराजित हैं। उन्होंने दोहा और लुसान डायमंड लीग का खिताब जीता है।
नीरज अगर विश्व चैंपियन बनते हैं तो शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक और विश्व चैंपियन बनने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी होंगे। शनिवार को भारतीय अभियान की शुरुआत 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले, लांग जंपर शैली सिंह, त्रिकूद में प्रवीण चित्तरवेल, अब्दुल्ला अबुबाकर, एल्डोस पॉल और 1500 मीटर में अजय कुमार सरोज करेंगे।