<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म चने का साग खाना लोगों को काफी पसंद आता है. उत्तर भारत में चने के साग के साथ चावल तो कहीं चने के साग और बाजरे की रोटी खाते हैं. यह न केवल खाने में स्वादिष्ट लगता है बल्कि हेल्थ के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है. चने के साग में कई ऐसे गुण और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सर्दियों में विशेष रूप से शरीर की जरूरतों को पूरा करते हैं.चने के साग खाने से हमारा शरीर अंदर से गर्म हो जाता है जिससे सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचा रहता है. इसके अलावा, चने में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, आयरन आदि.आइए जानते हैं की चने के साग खाने से कौन सी बीमारियां दूर होती है..</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>कब्ज के परेशानी से राहत <br /></strong>चने के साग में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कब्ज की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं. चने के साग में उच्च मात्रा में फाइबर होता है जो आंतों की गतिविधि को बनाए रखने और कब्ज की समस्या को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा, चने के साग में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कब्ज की समस्या को कम करने का काम करता है. प्रोटीन से भरपूर आहार से कब्ज की परेशानी कम हो जाती है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>सर्दी-जुकाम</strong><br />चने के साग में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट्स नामक पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. विटामिन सी एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण पोषक तत्व है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और शरीर को संक्रमणों व बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. एंटीऑक्सिडेंट भी शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करते हैं. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>एनीमिया <br /></strong>चने के साग में आयरन और फोलिक एसिड नामक दो अधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो एनीमिया जैसी खून से संबंधित बीमारी से बचाव करते हैं.आयरन हमारे शरीर के लिए एक बेहद जरूरी मिनरल है जो हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है. हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है और शरीर के सभी ऊतकों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है. आयरन की कमी से एनीमिया हो जाता है. </p>
<p style="text-align: left;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Rubina Dilaik की तरह आपके घर भी आ रहे हैं जुड़वा बच्चे तो यहां हैं Twins के सुपर क्यूट यूनीक नेम…देखें लिस्ट 7 Photos" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/parenting-tips-twins-baby-cute-names-like-rubina-dilaik-babies-check-list-2559915/amp" target="_self">Rubina Dilaik की तरह आपके घर भी आ रहे हैं जुड़वा बच्चे तो यहां हैं Twins के सुपर क्यूट यूनीक नेम…देखें लिस्ट 7 Photos</a></strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: left;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong><a title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></div>Source link
सर्दियों में चने का साग खाना क्यों होता है फायदेमंद, इससे कई बीमारियां…
RELATED ARTICLES