Thursday, December 26, 2024

कौन सी बीमारी से बचाती है HPV वैक्सीन और किस उम्र के लोगों को लगवानी…

<p style="text-align: justify;">एचपीवी वैक्सीन (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक सवाल आता है कि आखिर यह किस बीमारी से बचने के लिए लिया जाता है. इस आर्टिकल के जरिए हम इस वैक्सीन और उससे जुड़ी जानकारी के बारे में बात करेंगे. साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि किस उम्र के लोगों को यह वैक्सीन दिया जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>HPV वैक्सीन &nbsp;सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिया जाता है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कैंसर जानलेवा बीमारी है. यह बीमारी खतरनाक होने के साथ-साथ इसका वक्त रहते पता लगाना बेहद मुश्किल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बीमारी से अधिकतर लोगों को मौत सिर्फ इसलिए हो जाती है क्योंकि वक्त रहते इसका पता ही नहीं चलता है. भारत में सबसे ज्यादा मौतें ब्रेस्ट कैंसर से होती है. इसके बाद दूसरे नंबर से सर्वाइकल से होने वाली मौत है. सर्वाइकल कैंसर को ही गर्भाश्य ग्रीवा का कैंसर होती है. लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो अगर सर्वाइकल का वक्त रहते पता चल जाए तो इससे जान बचाया जा सकता है. एचपीवी वैक्सीन लगवाकर इस बीमारी से बचाया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई कैंसर से बचाव करता है यह वैक्सीन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ दूसरे कैंसर से भी बचाव करता है. दरअसल, यह कैंसर गंदगी या पीरियड्स में गंदे कपड़े का इस्तेमाल करने से होता है. अगर कोई लड़की इसे कम उम्र में ले लेती है तो इंफेक्शन होने का खतरा कम रहता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो तरह के वैक्सीन होते हैं. पहला- सर्वेरिक्स और दूसरा गारडासिल. यह वैक्सीन काफी कीमती है. इसकी कीमत ढाई हजार से लेकर 4 हजार तक होती है. खासकर यह सैनटरी नैपकीन के कारण होने वाले इंफेक्शन है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक वैक्सीन लेने से कुछ साइडइफेक्ट्स होते हैं जैसे- सिर दर्द होना, उल्टी आना और हल्का बुखार आना लेकिन इस इंजेक्शन का कोई साइडइफेक्ट्स नहीं है. यह वैक्सीन 26 साल तक की नौजवान लड़कियों को दिया जाता है. जितनी भी यंग लड़कियां हैं उन्हें तो यह वैक्सीन जरूरी लगवानी चाहिए. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से बचाव कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है एचपीवी वैक्सीन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">HPV Vaccine (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) ऐसा वैक्सीन है शरीर में एंटीजन को बनाता है. यह एंटीजन पेपिलोमा वायरस के इंफेक्शन से बचाता है. लड़कियों को यह वैक्सीन कम उम्र ले लेनी चाहिए जिससे सर्वाइकल कैंसर से रक्षा करती है. यह वैक्सीन 30 से अधिक उम्र वाले लोगों को लगवानी चाहिए. ताकि बढ़ती उम्र के साथ इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब लेना चाहिए HPV का टीका?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक्सपर्ट के मुताबिक यह वैक्सीन लड़कियों और यंग लड़कियों को दिया जाता है. जिन लड़कियों का पीरियड्स शुरू हो गया है वह यह वैक्सीन ले सकती हैं. यह वैक्सीन ज्यादा उम्र की महिलाओं को नहीं लगता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसे नहीं लगवाना चाहिए टीका?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रेग्नेंट महिला या गंभीर रूप से बीमार लोगों को एचपीवी की वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए. व्यस्कों पर यह वैक्सीन उतना असर नहीं करता है.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="डिलीवरी के बाद कभी न करें ये गलतियां उम्र भर के लिए बढ़ जाती है परेशानी" href="https://www.abplive.com/lifestyle/never-make-these-mistakes-after-delivery-problems-increase-for-life-2557155/amp" target="_self">डिलीवरी के बाद कभी न करें ये गलतियां उम्र भर के लिए बढ़ जाती है परेशानी</a></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong><a title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></div>Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular