Friday, January 10, 2025

ऊनी कपड़ों में रोएं क्यों आ जाते हैं, जानिए इनसे निजात पाने का सबसे आसान…

<p>जब हम ऊनी कपड़े पहनते हैं, तो कई बार उन पर बालदार यानी रोएं आ जाते हैं. यह सामान्य बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. ऊनी कपड़े में नमी को आसानी से सोख लेता है. ऊन में एक तेल जैसा पदार्थ होता है जिसे लेनोलिन कहते हैं. यह और भी ज्यादा नमी को सोखता है.&nbsp;जब हम ऊनी कपड़े पहनते हैं तो वे हमारे शरीर का पसीना और त्वचा का तेल आसानी से ऊन अवशोषित कर लेते हैं. जब ऊन अवशोषित करता है तो सफाई करने के बाद भी नमी बहुत निकलता है जिससे की रोएं बनने लगता है. आइए जानते हैं कि रोएं को आसान तकीकों से कैसे निकाल सकते हैं. रोएं हटाने के लिए इस्तेमाल करें यह आसान हैक्स….</p>
<p><strong>टेप का करें इस्तेमाल&nbsp;<br /></strong>रोएं हटाने के लिए आप मोटी टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं.टेप को कपड़े पर लगाकर तेजी से रिमूव करें. इससे कपड़ो पर लगे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>वाइट विनेगर से धोएं<br /></strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">आपके पास घर पर वाइट विनेगर मौजूद है तो आप इसकी मदद से अपने ऊनी कपड़ों को आसानी से रोऐं हटा सकती है. जब भी आप अपने ऊनी कपड़े धोएं, तो पहले पानी में एक कप वाइट विनेगर मिलाकर रख दें. फिर कपड़े उसमें डालकर रखें. धोने के बाद वाइट विनेगर कपड़ों से रोएं आसानी से हटा देता है.&nbsp;</span></p>
<div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle">
<div class="uk-text-center">
<div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CNaolor_3oIDFRGfpwodv0wMGg">&nbsp;</div>
</div>
</div>
<p><strong>रेजर का करें इस्तेमाल </strong>&nbsp;<br />ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के लिए आप रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.&nbsp;इसके लिए रोएं वाले कपड़े को समतल जगह फैलाएं और रेजर से रोएं हटाना शुरू करें. इससे रोएं कटकर निकल जाते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ऊनी को सीधा न धोएं<br /></strong>अगर आप ऊनी कपड़ो मशीन मे धो रही है या हाथ से हमेशा उल्टा करके धाएं ताकि उनमें रोएं कम निकलेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>कंघी का करें इस्तेमाल&nbsp;<br /></strong>आप कपड़े पर पतली कंघी फेरकर भी रोएं निकाल सकते हैं. इससे छोटे और मोटे दोनों तरह के रोएं निकल जाते हैं.यह आसान हैक्स है जिससे आसानी से रोएं निकलते हैं.&nbsp;</p>
<div class="article-data _thumbBrk uk-text-break">
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.<br /></em>यह&nbsp; भी पढ़ें<em><br /></em></strong><a title="पैरों के तलवे पर लगाएं यह तेल फिर देखें कैसे निखरता है आपका चेहरा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/apply-this-oil-on-the-soles-of-your-feet-and-see-how-your-face-glows-2545020" target="_self">पैरों के तलवे पर लगाएं यह तेल फिर देखें कैसे निखरता है आपका चेहरा</a></p>
<p><strong><a style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; color: #ec2436 !important; text-decoration: none; cursor: pointer; font-family: Cambay, ‘Noto Sans’, ‘Hind Siliguri’, ‘Hind Vadodara’, ‘Baloo Paaji 2’, sans-serif; font-size: 20px; font-style: normal; font-variant-ligatures: normal; font-variant-caps: normal; font-weight: 400; letter-spacing: normal; orphans: 2; text-align: start; text-indent: 0px; text-transform: none; widows: 2; word-spacing: 0px; -webkit-text-stroke-width: 0px; white-space: normal; background-color: #ffffff;" title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆&lt;br &gt;&lt;/a&gt;*T&amp;C Apply" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></strong></p>
<div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle">
<div class="uk-text-center">
<div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CInt14OX34IDFR-OfwQdnMsGXA">
<div id="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0__container__"><iframe id="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0" tabindex="0" title="3rd party ad content" role="region" name="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0" width="1" height="1" frameborder="0" marginwidth="0" marginheight="0" scrolling="no" aria-label="Advertisement" data-load-complete="true" data-google-container-id="7" data-mce-fragment="1"></iframe></div>
</div>
</div>
</div>
<p>&nbsp;</p>
</div>
<p>&nbsp;</p>Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular