अंतिम पंघाल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली अंतिम पंघाल ने 16 से 24 सितंबर को बेलग्रेड (सर्बिया) में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में जीत हासिल कर टीम में जगह बना ली है। एनआईएस पटियाला में शुक्रवार को खेले गए ट्रायल में एशियाई खेलों की टीम में शामिल सोनम मलिक (62), राधिका (68) और किरन (76) को हार का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रीको रोमन की टीम में एक भी एशियाई खेलों की टीम में शामिल पहलवान चयनित नहीं हुआ।
53 भार वर्ग में अंतिम ने हरियाणा की मंजू को पराजित किया। वहीं 76 भार वर्ग में एशियाड ट्रायल में किरन से हारने वाली यूपी की दिव्या काकरान ने इस बार उन्हें हरा दिया। सोनम और राधिका अपने भार वर्ग 62 और 68 में तीसरे स्थान पर रहीं।
विश्व चैंपियनशिप के लिए चयनित टीम इस प्रकार है
ग्रीको रोमन: अजय (55), मनीष (60), विक्रम (63), विनायक (67), अंकित गुलिया (72), गुरप्रीत सिंह (77), साजन (82), मनोज कुमार (87), शैलेश (97), मेहर सिंह (130)।
महिला फ्रीस्टाइल: नीलम (50), अंतिम पंघाल (53), नेहा (55), सरिता (57), अंजलि (59), मनीषा (62), अंतिम कुंडू (65), प्रियंका (68), ज्योति बेरवाल (72), दिव्या काकरान (76)।