Monday, November 25, 2024

Wrestling: एशियाड से बाहर हुईं विनेश, तदर्थ समिति ने कहा- विश्व चैंपियनशिप…


विनेश फोगाट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चोट के चलते हांगझोऊ एशियाई खेलों से नाम वापस लेने वाली विनेश फोगाट के चलते विश्व चैंपियनशिप के होने वाले ट्रायल में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। तदर्थ समिति के एक सदस्य का कहना है कि ट्रायल पहले से तय तिथि 25 और 26 अगस्त को पटियाला में आयोजित किए जाएंगे।

16 सितंबर से बेलग्रेड में शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिलाओं के 10-10 भार वर्गों में ट्रायल होने हैं। अब तक बजरंग और विनेश ने ट्रायल के लिए एंट्री नहीं दी है।

भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट 13 अगस्त को घुटने की चोट के कारण एशियाई खेल 2023 से बाहर हो गईं। फोगाट ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। 17 अगस्त को उनकी सर्जरी होगी। उन्होंने कहा “कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी। स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि सर्जरी ही मेरे लिए एकमात्र विकल्प है। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी।” 

2018 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि हांगझोऊ में इस संस्करण में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी। अपनी चोट से वह काफी निराश हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा “17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी। भारत के लिए अपना एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक बरकरार रखना मेरा सपना था, जो मैंने 2018 में जकार्ता में जीता था। लेकिन दुर्भाग्य से, इस चोट ने अब मेरी भागीदारी को खारिज कर दिया है। मैंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी को एशियाई खेलों में भेजा जा सके। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular