भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंतिम राउंड रोबिन मैच में भी भारत ने इस टीम को हराया (5-0 से) था। सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को सलीमा टेटे (11वां मिनट) और वैष्णवी विट्ठल फाल्के (19वां मिनट) ने भारतीय जीत में गोल किए।
एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम की टक्कर फाइनल में रविवार को जापान से होगी जिसने एशियाई खेलों की चैंपियन टीम चीन को पहले सेमीफाइनल में 2-1 से पराजित किया था। काना उराता (34वां मिनट) और मियू सुजूकी (44) ने जापान और टियानटियान (11वां मिनट) ने चीन के लिए गोल किया।