कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के 12 अगस्त को होने वाले चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश के संजय कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था। संजय कुमार सिंह को डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का नजदीकी माना जाता है। ओलंपिक भवन में सोमवार को अन्य पदों के लिए चंडीगढ़ कुश्ती ईकाई के दर्शन लाल ने महासचिव, उत्तराखंड के एसपी देसवाल ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
बृजभूषण खेमे का दावा है कि 25 में से 22 राज्य इकाइयों का उन्हें समर्थन प्राप्त है। खेमा सभी 15 पदों पर जीतने की उम्मीद जता रहा है। चुनाव के लिए जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार रिटर्निंग ऑफिसर हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख सात अगस्त है। पंद्रह पदों के लिए तीस ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद, तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, दो कोषाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव और नौ कार्यकारी सदस्यों के हैं। अध्यक्ष पद के लिए एक महिला उम्मीदवार भी है। कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में महिला उम्मीदवार अनीता श्योराण हैं, जो ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बृजभूषण खेमे से 15 पदों के लिए 18 नामांकन किए गए हैं।
भाजपा सांसद और यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित शीर्ष छह पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि उनके परिवार का कोई सदस्य कुश्ती महासंघ के चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहा है।