Sunday, December 22, 2024

U20 World Wrestling Championship: दूसरी बार चैंपियन बनने से एक जीत दूर…


अंतिम पंघल
– फोटो : Twitter

विस्तार


अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान बेटियों ने इतिहास रचते हुए पहली बार चार भार वर्गों के फाइनल में प्रवेश किया। हाल ही में एशियाड के ट्रायल में विनेश फोगाट का छूट दिए जाने पर अदालत की शरण लेने वाली अंतिम पंघाल लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर खड़ी हुई हैं। यही नहीं सविता (62) और अंतिम कुंडू (65) ने भी फाइनल में प्रवेश किया। प्रिया (76) बुधवार को ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। 72 भार वर्ग में हर्षिता ने कांस्य पदक जीता।

दो बार विजेता बनने वाली पहली महिला पहलवान बनेंगी

बीते वर्ष चैंपियन बनने वाली अंतिम ने 53 भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने के सफर में सिर्फ दो अंक गंवाए। पहले मुकाबले में उन्होंने पोलैंड की निकोलो मोनिका सिर्फ 68 सेकंड में पराजित कर दिया। इसके बाद उन्होंने चीन की शुई जिंग लियांग को तकनीकि दक्षता के आधार पर पराजित किया। सेमीफाइनल में उन्होंने रूस की पोलीना लुकीना को बिना कोई अंक गंवाएं तकनीकि दक्षता के आधार पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अगर अंतिम शुक्रवार को फाइनल में जीतती हैं तो वह लगातार दो विश्व खिताब जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनेंगी।

सविता तीन बाउट चित कर जीतीं

65 भार वर्ग में रोहतक के तितोली गांव की अंतिम कुंडू ने रूस की एकतेरीना कोशकीना को 7-5 से सेमीफाइनल में पराजित किया। कुलदीप कादियान की ओर से प्रशिक्षित अंतिम ने इससे पहले रूमानिया कि मैगडेलेना पैंतिरू को 7-2 से हराया और पोलैंड की एलीसा नोवोसाद को चित किया। 62 भार वर्ग में अंडर-17 विश्व चैंपियन सविता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी तीनों बाउट चित कर जीतीं और फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने जापान की सुजु सासाकी को भी चित किया। उन्होंने सर्बिया की दुंजा लूकिच और सेमीफाइनल में फ्रांस की इरिस मैथिल्डे को चित किया। 72 भार वर्ग में हर्षिता भी सेमीफाइनल में पहुंचीं, लेकिन वहां उन्हें तुर्की की बुकरेनाज सेर्त के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा। 57 भार वर्ग में रीना को पहले ही दौर में यूक्रेन की एलीना फिलिपोविच ने हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular