03
इंदौर और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित जाम गेट से जब आप गुजरेंगे तो इस पूरे रास्ते में आपको कई ऐसे घुमावदार मोड़ मिलेंगे, जो आपको ट्रेवल के दौरान रोमांच से भर देंगे. खासकर तक जब आप बाइक से सफर कर रहे हो. पूरे रास्ते में कई ऐसे स्थान है जहां आप रुक रुक को फोटो लेने पर मजबूर हो जाएंगे.