Saturday, January 11, 2025

travel tips best hill stations in february auli kasol check list

Best Hill Stations in February: फरवरी का महीना आ गया है. सर्द का मौसम भी अब जाने वाला है. हल्की-हल्की ठंड में घूमने का अपना ही मजा है. अगर आपका मन भी कहीं जाने का कर रहा है तो हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं. भारत में कुछ हिल स्टेशन (Best Hill Stations in February) ऐसे हैं, जहां फरवरी में खुशनुमा मौसम बना रहता है और नजारा सुहाना होता है. आज हम आपको ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं, जहां कम बजट में आप टूर प्लान कर सकते हैं.

 

कसोल

इस फरवरी आप बिजी शेड्यूल से कुछ पल चुराकर पहाड़ों की सैर पर निकल सकते हैं. इसके लिए कसोल सबसे बेस्ट हिल स्टेशन हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बसा कसोल बेहद खूबसूरत है. यह जगह बेहद छोटी है लेकिन प्रकृति की गोद में बसी है. यहां खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं.कसोल में रिवरसाइड कैंपेनिंग के मजे भी ले सकते हैं. 

 

औली

फरवरी में घूमने के लिहाज से उत्तराखंड का औली भी बेहद खास है. यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शांत भी है. यहां की नेचुरल ब्यूटी, बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपके मन को मोह लेंगी. इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं. औली में फरवरी में बर्फबारी शुरू होती है और मार्च लास्ट तक चलती है. यहां आप स्कीइंग, स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

बिनसर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बसा बिनसर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आकर आप पहाड़, जंगल और रोमांचक जगह जीरो पॉइंट का मजा उठा सकते हैं. वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बसी इस जगह पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर जंगल के बीच से चढ़ाई करनी पड़ती है. इस दौरान का नजारा गजब खूबसूरत होता है.

 

भीमताल

नैनीताल का भीमताल झरनों के लिए फेमस है. फरवरी के महीने में दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं. यह जगह घूमने-फिरने, रहने-खाने के लिहाज से काफी सस्ता है. प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है. यहां भीमताल झील-भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं. यह जगह इतनी खूबसूरत हैं कि इसे नैनीताल की छोटी बहन कहते हैं.

 

चकराता

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 88 किलोमीटर दूरी पर बसे चकराता हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. इस हिल स्टेशन आकर आप माउंट क्लाइम्बिंग-ट्रेकिंग, स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं. ट्रेकर्स और नेचर लवर्स के लिए ये जगह खास है. यह हिल स्टेशन काफी सस्ता भी है.

 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular