Monday, December 23, 2024

Travel Tips Best Destination To Visit In August In India Munnar Goa Mount…

August Best Destinations : घूमने के लिहाज से बारिश का मौसम भी शानदार होता है. नेचुरल ब्यूटी को देखकर मन झूम उठता है और रिमझिम बरसात का अपना ही मजा होता है. इस बार अगस्त घूमने के लिहाज से काफी बेहतरीन मौका लेकर आया है. इस महीने एक नहीं बल्कि दो-दो लॉन्‍ग वीकेंड पड़ रहे हैं. तो अगर मानसून में नेचर को एंजॉय करना चाहते है तो 5 डेस्टिनेशन (August Best Destinations) को चुन लें. ये आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे. बता दें कि अगस्‍त में 12 से 15 और 26 से 30 तारीख तक आपको छुट्टियां मिल सकती हैं. ऐसे में फटाफट ट्रिप प्लान कर लें और तुरंत ही टिकट भी बुक करा लें. जानें इस महीने कौन सी 5 जगहें सबसे परफेक्ट हो सकती हैं…

 

माउंट आबू, राजस्थान

देश की सबसे फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन माउंट आबू (Mount Abu) का नाम भी आता है. बारिश के मौसम में यहां की खूबसूरती निहारते ही रह जाएंगे. यह सीजन यहां घूमने के लिहाज से बेस्ट माना जाता है.

 

मुन्नार, केरल

नेचुरल ब्यूटी से घिरा केरल का मुन्नार (Munnar) जाना हो तो मानसून से परफेक्ट टाइम हो ही नहीं सकता है. यहां के चाय बागान आपको यूनिक एक्सपीरिएंस देंगे तो हाउसबोट समेत दूसरी जगहें ट्रैवलिंग को मजेदार बना देंगी.

 

वायनाड, केरल

मानसून में घूमने के लिहाज से वायनाड (Wayanad) भी गजब की जगह है. हालांकि, यहां आने के लिए अक्टूबर से मई बेस्ट माना जाता है लेकिन अगर बारिश में नेचर को करीब से देखना चाहते हैं तो वायनाड आ सकते हैं. यहां का नजारा अद्भुत है. नीलिमला व्‍यू प्‍वाइंट, चेम्ब्रा पीक आपका रोम-रोम आनंद से भर ेगा. ट्री हाउस, वाथिरी, कुरुवा द्वीप, थिरुनेली मंदिर जाकर आप ट्रिप को शानदार बना सकते हैं.

 

कुर्ग, कर्नाटक

बारिश के मौसम में कुर्ग (Kodagu) की खूबसूरती देखने लायक ही होती है. कर्नाटक का यह मशहूर हिल स्टेशन है. पहाड़ों की खूबसूरती की वजह से इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां आएं तो एबी फॉल्स, होननामना केर झील और इरुप्पु वाटर फॉल्स देखना न मिस करें.

 

गोवा

वैसे तो गोवा गर्मी और सर्दी के लिए परफेक्ट माना जाता है लेकिन बरसात में भी यहां की खूबसूरती बढ़ जाती है. मानसून में यह रोमांटिक जगह और भी ज्यादा रोमांटकि हो जाती है. अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में आप गोवा (Goa) जाने का प्लान बना सकते हैं. बीच पर मौज मस्‍ती और यहां की नाइट लाइफ कहीं और देखने को नहीं मिलेगी.

 

यह भी पढ़ें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular