Wednesday, January 15, 2025

Tata Steel Chase India Biltz: लगातार पांच जीत से प्रगनानंदा को शीर्ष बढ़त,…


रमेशबाबू प्रगनाननंदा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंदा लगातार पांच जीत के साथ टाटा स्टील चेस इंडिया बिल्ट्ज वर्ग में 6.5 अंक लेकर शीर्ष बढ़त पर हैं। अठारह वर्षीय प्रगनानंदा रेपिड वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे थे। शुक्रवार को बिल्ट्ज वर्ग में उन्होंने पांच जीत दर्ज की। छठे दौर में उन्हें रूस के ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक ने बराबरी पर रोका। हालांकि सातवें और आठवें दौर में उन्हें क्रमश: विदित और डी गुकेश से हार का सामना करना पड़ा लेकिन दिन के अंतिम दौर में उन्होंने हमवतन अर्जुन एरिगेसी को हराया। प्रगनानंदा के बाद विदित गुजराती और ग्रिश्चुक के छह-छह अंक हैं। एरिगेसी और डी गुकेश के एकसमान 4.5 अंक हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular