Hanuman Jayanti 2024: शिव के 11वें रुद्रावतार भगवान हनुमान को पवनपुत्र, संकटमोचन, बजरंगबली आदि कई नामों से जाना जाता है. रामभक्त हनुमान कलयुग के जागृत देवता माने जाते हैं. हनुमान जी के जन्म को लेकर अलग-अलग धार्मिक मान्यताएं हैं. इसलिए साल में एक नहीं बल्कि दो बार हनुमान जयंती या हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
कब है तमिल हनुमान जयंती 2024 (Tamil Hanuman Jayanti 2024 Date)
तमिल कैलेंडर के अनुसार, पौष अमावस्या (पूस अमावस) के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन तमिलनाडू में हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यह तिथि गुरुवार, 11 जनवरी 2024 को पड़ रही है. इस दिन पंचांग के अनुसार, पौष मास की अमावस्या तिथि रहेगी. पूर्वाषाढ़ा और अभिजीत मुहूर्त का शुभ संयोग भी रहेगा.
हनुमान जयंती की तिथि को लेकर विभिन्न मान्यताएं
- हनुमान जयंती हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल में कई बार मनाए जाने की परंपरा है. इसमें एक बार हनुमान जयंती मनाई जाती है तो वहीं दूसरी बार हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
- कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है और चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हनुमान जयंती का पर्व कई दिनों तक मनाने की परंपरा है. यहां हनुमान जयंती 41 दिनों तक मनाई जाती है.
- वहीं कर्नाटक में हनुमान जयंती मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को होती है. इसे हनुमान व्रतम कहा जाता है.
कैसे मनाते हैं तमिल हनुमान जयंती
- इस दिन हनुमान और राम भक्त मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं और सुंदरकांड का पाठ करते हैं.
- तमिल हनुमान जयंती पर भक्त भगवान को लड्डू का भोग लगाते हैं और मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं.
- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त रामायण पाठ का आयोजन भी कराते हैं.
ये भी पढ़ें: Ramayan: क्या ये सच है, अकबर ने कराया था रामायण का फारसी में अनुवाद? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.