Sunday, December 22, 2024

Shooting: विश्व चैंपियनशिप में भारतीय शूटर्स के निशाने पर पेरिस ओलंपिक का…


शूटिंग (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय निशानेबाज ज्यादा से ज्यादा पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से इरादे से यहां शुरू होने वाली आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में अभियान आरंभ करेंगे जिसमें 12 स्पर्धाओं में 48 कोटे दांव पर लगे होंगे।

यह प्रतियोगिता बृहस्पतिवार से शुरू होगी, जिस दिन 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल और 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल होगा। भारत के 53 सदस्यीय दल में 34 निशानेबाज 15 ओलंपिक स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे जबकि 19 अन्य गैर ओलंपिक स्पर्धाओं में निशाना लगाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी जगत प्रतिस्पर्धा के मामले में विश्व चैंपियनशिप को ओलंपिक के बराबर या इससे ज्यादा आंकता है। कार्यक्रम के अनुसार 17 से 24 अगस्त के बीच सात दिन में कोटे हासिल किए जाएंगे।

भारत ने अभी तक तीन पेरिस ओलंपिक कोटे हासिल कर लिए हैं और टोक्यो ओलंपिक में जीते 15 कोटे से बेहतर करने की कोशिश में जुटा है। रूद्रांक्ष पाटिल ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल, स्वप्निल सुरेश कुसाले ने पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पाजिशंस (3पी) और भोवनीश मेंडिरत्ता ने पुरुष ट्रैप में भारत के लिए कोटे जीते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular