Sunday, December 22, 2024

Shooting: मेहुली घोष ने विश्व चैंपियनशिप में किया कमाल, कांस्य के साथ हासिल…


मेहुली घोष
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


युवा निशानेबाज मेहुली घोष ने विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा स्थान हासिल कर लिया। कोलकाता की 22 साल की मेहुली ने फाइनल में 229.8 का स्कोर किया। चीन की जियायू हैन (251.4) और झिलिन वैंग(250.2) ने पहले दो स्थान हासिल किए। 

मेहुली ने हमवतन 15 साल की तिलोत्तमा सेन (208.4) को पछाड़ा। इससे पहले रुद्रांक्ष पाटिल (10 मीटर एयर राइफल पुरुष), स्वप्निल कुसाले (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन, पुरुष) और भोवनीश मेंदीरत्ता (ट्रैप पुरुष) ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular