Nag Panchami 2023, Sawan Somwar: सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त 2023 को है, इसी दिन नाग पंचमी भी है. ऐसे में शिव जी और सांपों की पूजा से व्रती के कई दोष समाप्त हो सकते हैं. इस दिन सावन सोमवार का संयोग सोने पे सुहागा जैसा माना जा रहा है. कहते हैं जो लोग कालसर्प दोष से पीड़ित है वह नाग पंचमी के दिन कुछ खास उपाय कर इससे छुटकारा पा सकते हैं.
ज्योतिष में कालसर्प दोष को बहुत खतरनाक माना गया है, इसके कारण व्यक्ति का जीवन बर्बादी की कगार पर आ जाता है. आइए जानते सावन सोमवार और नाग पंचमी के संयोग में कौन से उपाय कर कालसर्प दोष से मुक्ति पाएं.
नाग पंचमी पर करें कालसर्प दोष निवारण के उपाय (Nag Panchami Kaal sapr dosh upay)
शिव पर चढ़ाएं ये खास चीज – कालसर्प दोष होने पर शिवजी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए. नाग पंचमी पर सर्पों की पूजा के अलावा शिवलिंग पर कच्चा दूध, गंगाजल और काला तिल चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके दुख, दर्द, समस्याएं आपको परेशान नहीं करेंगी. कालसर्प दोष से राहत मिलेगी.
नाग गायत्री मंत्र – सावन के सातवें सोमवार पर सबसे पहले शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें और फिर उनके गण नाग देवता की उपासना करें और इस मंत्र का जाप करें ‘ॐ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात्। ‘ इस मंत्र को कालसर्प दोष निवराण के लिए प्रभावी माना जाता है.
रस्सी का उपाय देगा लाभ – अगर आप चांदी के नाग नागिन का जोड़ा नहीं ले सकते तो नाग पंचमी और 7वें सावन सोमवार के दिन एक बड़ी सी रस्सी में सात गांठें लगां लें. इसे नाग देवता का प्रतिकात्मक रूप मानकर आसन पर पूजा स्थान पर स्थिपित करें. गूग्ग्ल धूप जलाएं और राहु-केतु के बीज मंत्र का जाप करें. मंत्र बोलते हुए अब रस्सी की एक-एक गांठें खोलें और फिर इसे नदी में प्रवाहित कर दें.
- राहु बीज मंत्र – “ॐ रां राहवे नमः”
- केतु बीज मंत्र – “ॐ कें केतवे नमः”
मुख्य द्वार पर बनाएं नाग – नाग पंचमी के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाकर विधि विधान से पूजा करें. इससे कालसर्प दोष से उत्पन्न होने वाली विपत्तियां टल जाती हैं.
Adhik Maas Amavasya 2023: अधिकमास अमावस्या पर इन खतरनाक दोषों से मिलेगी मुक्ति, बस न करें ये भूल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.