Sunday, December 22, 2024

SAI: टीम में बेटियां हैं तो महिला कोच की तैनाती जरूरी, साई ने एशियाड से पहले…


SAI
– फोटो : संवाद

विस्तार


टीम में अगर बेटियां हैं तो अब कम से कम एक महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ की तैनाती जरूरी होगी। एशियाई खेलों में टीम भेज रहे 13 खेल संघों की टीमों को साई ने अब तक इस लिए हरी झंडी नहीं दी है, क्यों कि उनकी टीम में महिला सदस्य होने के बावजूद एक भी महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ नहीं है। साई ने इन खेल संघों से अपने दल में कम से कम एक महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ को तैनात करने के लिए कहा है।

साई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह फैसला लिया गया है कि किसी भी टीम में अगर कोई महिला सदस्य शामिल होगी तो उसके साथ कम से कम एक महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ भेजना अनिवार्य होगा। साई ने यह भी कहा कि यह एशियाड के लिए निर्धारित भारतीय ओलंपिक संघ के नियमों के दायरे में होगा। नियमों के मुताबिक टीम सदस्यों का 25 प्रतिशत हिस्सा कोच और सपोर्ट स्टाफ का होगा। साई ने कहा है कि इन्हीं नियमों के दायरे में रहकर ही खेल संघों को अपनी टीम में महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ की तैनाती करनी होगी।

तैराकी, वॉलीबाल समेत 13 खेल संघों ने नहीं की तैनाती

साई ने ब्रिज, शतरंज, गोल्फ, सॉफ्ट टेनिस, वूशु, कुराश, ब्रेकडांस, वॉलीबॉल, स्पोट्र्स क्लाइंबिंग, रोलरस्केटिंग, जिम्नास्टिक, घुड़सवारी और तैराकी की टीम में कम से कम महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ की तैनाती करने को कहा है। इन खेल संघों की टीम में महिला सदस्य हैं, लेकिन एक भी महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ नहीं है। इन खेल संघों से तत्काल अपनी टीम में महिला कोच या सपोर्ट स्टाफ रखने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही उनकी टीम को एशियाई खेलों के लिए मंजूरी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular