Sunday, December 22, 2024

Ronaldo vs Messi: रोनाल्डो ने मेसी से प्रतिद्वंद्विता पर लगाया विराम,…


क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में सबको पता है। दोनों करीब 15 साल तक यूरोप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले। इस दौरान प्रशंसकों ने उनके बीच की प्रतिद्वंद्विता का आनंद उठाया। यह सवाल लंबे समय से चला आ रहा है कि रोनाल्डो बेहतर हैं या मेसी। पुर्तगाल के कप्तान ने अब मेसी से तुलना पर बड़ी बात कही है। उन्होंने अर्जेंटीना के कप्तान से प्रतिद्वंद्विता पर विराम लगाया है।

रोनाल्डो ने मेसी को लेकर कहा कि अगर लोग मुझे पसंद करते हैं तो उन्हें मेसी से नफरत नहीं करनी चाहिए। रोनाल्डो ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी मेसी के साथ 15 साल लंबी प्रतिद्वंद्विता खत्म हो गई है। रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के लिए खेलते हैं। वहीं, मेसी ने अमेरिका के क्लब इंटर मियामी के साथ करार किया है। दोनों खिलाड़ी अपनी नई टीम के साथ एक-एक खिताब चुके हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

हमने विश्व फुटबॉल का इतिहास बदला: रोनाल्डो

रोनाल्डो ने कहा, ”मैं ऐसी चीजें नहीं देखता, प्रतिद्वंद्विता खत्म हो गई है। यह अच्छा था, दर्शकों ने इसे पसंद किया। यदि आप रोनाल्डो को पंसद करते हैं तो मेसी से नफरत नहीं करें। हमने विश्व फुटबॉल का इतिहास बदला है। मैं यह नहीं कह रहा कि हम दोनों दोस्त हैं। मैं उनसे बात नहीं करता, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं।”

बैलन डी ओर अवॉर्ड के लिए मेसी शॉर्टलिस्ट

सात बार के बैलन डी ओर पुरस्कार विजेता मेसी को एक साल बाद फिर से फुटबॉल के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों में शामिल किया है। वहीं, रोनाल्डो को इस सूची में जगह नहीं मिली है। इस बार 30 पुरुष खिलाड़ियों की सूची जारी हुई, उसमें मेसी का नाम शामिल है। उन्हें इस पुरस्कार के लिए अन्य फॉरवर्ड एर्लिंग हालंद और किलियन एम्बापे से कड़ी चुनौती मिलेगी। पिछले साल के विजेता करीम बेंजेमा भी इस सूची में शामिल हैं। हालांकि, मौजूदा समय में मेसी और इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम मैनचेस्टर सिटी के फॉरवर्ड हालंद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular