Sunday, November 24, 2024

Ram Mandir: | Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तगण कैसे कर सकते हैं…

Ram Mandir Darshan: 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. अब आम श्रद्धालुओं को श्रीराम के दर्शन का बेसब्री से इंतजार है. अगर आप राम मंदिर जा रहे हैं तो पूजा, आरती का समय, कैसे मिलेगा एंट्री पास और रामलला-मंदिर से जुड़ी जानकारी यहां देखें.

भक्त कब-कैसे कर सकेंगे रामलला के दर्शन

23 जनवरी 2024 से अयोध्या राम मंदिर श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति रहेगी.  राम मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दोपहर में 2 बजे से 7 तक दर्शन के लिए खुला रहेगा. दोपहर में करीब ढाई घंटे भोग व विश्राम के लिए मंदिर बंद रहेगा. शाम को 7 बजे के बाद रामलला के दर्शन नहीं होंगे.

कितनी बार होगी राम मंदिर में आरती

अयोध्या राम मंदिर में तीन बार आरती होगी. पहली आरती सुबह 6:30 बजे- श्रृंगार आरती, दूसरी- दोपहर 12 बजे (भोग आरती) और तीसरी शाम को 7:30 बजे (संध्या आरती) होगी. मंदिर में प्रवेश के लिए कोई शुक्ल नहीं देना होगा.

राम मंदिर में आरती के लिए पास अनिवार्य है

राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से ‘पास’ प्राप्त कर सकते हैं. आरती में शामिल होने के लिए ‘पास’ अनिवार्य होगा. आरती शुरू होने से आधे घंटे पहले पास मिलेगा. पास लेने के लिए सरकारी आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा.

पास के फ्री होगा या निशुक्ल ?

जानकारी के अनुसार पास फ्री में जारी किया जाएगा. एक बार में सिर्फ 30 लोग ही आरती में शामिल हो सकते हैं. बाद में इस संख्या को बढ़ा दिया जाएगा.

विकलांग-वृद्ध के लिए रहेगी ये सुविधा

वृद्ध या विकलांग लोग यदि दर्शन करने जा रहे हैं और चलने में आसमर्थ हैं तो उन लोगों के लिए फ्री में व्हीलचेयर की सुविधा भी है. यदि आप व्हीलचेयर चालक लेते हैं तो उसका निर्धारित शुल्क आपको देना होगा।.

मंदिर परिसर में नहीं ले जा पाएंगे ये चीजें

राम मंदिर में दर्शन करने से पहले फोन बाहर रखना होगा. इसके लिए फ्री लॉकर सुविधा उपलब्ध है. जिसमें आप अपना फोन समेत अन्य जरूरी चीजें रख सकते हैं.

कैसे पहुंचे अयोध्या?

अयोध्या के लिए रेल, बस या प्लेन से भी अयोध्या जा सकते हैं. अयोध्या रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी सिर्फ 5 किलोमीटर है. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे से मंदिर की दूरी करीब 17 किमी है. लखनऊ हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिये भी अयोध्या जा सकते हैं. इसके लिए 160 किमी की दूरी तय करनी होगी.

Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की मूर्ति में होंगे विष्णु जी के 10 अवतारों के दर्शन, जानें खास बातें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular