Thursday, January 16, 2025

Neymar-Pele: नेमार ने तोड़ा पेले का रिकॉर्ड, ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल…


नेमार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


नेमार जूनियर ब्राजील के शीर्ष गोल स्कोरर बन गए। इस दिग्गज फुटबॉलर ने शुक्रवार की रात किंग पेले के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 77 गोलों को पीछे छोड़ दिया। विश्वकप क्वालिफायर में बोलीविया पर ब्राजील की 5-1 से जीत में नेमार ने दो गोल किए, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके गोलों की संख्या 79 हो गई। इस मुकाबले से पहले पेले और नेमार ब्राजील के लिए 77-77 गोल कर बराबरी पर थे।

पेनाल्टी पर गोल करने से चूके

बीते वर्ष दिसंबर में कैंसर के चलते दुनिया छोड़ जाने वाले पेले ने ब्राजील के लिए 92 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 77 गोल किए थे। नेमार लंबे समय से पेले की बराबरी पर चल रहे थे, लेकिन विश्वकप क्वालिफायर में उन्हें ब्राजील के लिए अब खेलने का मौका मिला। उन्होंने इसका फायदा उठाया। 61वें मिनट में उन्होंने गोल कर हवा में उछलते हुए उसी अंदाज में जश्न मनाया जैसे पेले मनाते थे। स्टापेज समय में नेमार ने एक और गोल किया। हालांकि 17वें मिनट में उनके पास गोल करने का अवसर था, लेकिन वह पेनाल्टी भुनाने से चूक गए। उनकी किक को गोलकीपर बिली विस्कारा ने बचा लिया।

125वें अंतरराष्ट्रीय मैच में तोड़ा रिकॉर्ड

ब्राजील फुटबॉल कन्फेडरेशन पेले के 114 मैच में 95 अंतरराष्ट्रीय गोल मानती है, लेकिन फीफा उनके 92 मैच में 77 गोल मानती है। फीफा पेले के उन गोलों को नहीं मानती हैं जो उन्होंने ब्राजील के लिए खेलते हुए क्लबों के खिलाफ किए। नेमार ने पेले का रिकॉर्ड 125वें अंतरराष्ट्रीय मैच में तोड़ा। सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के लिए खेलने वाले नेमार के अलावा बोलीविया के खिलाफ दो गोल रोड्रिगो (24, 53) ने भी किए, जबकि एक गोल राफिन्हा (47) ने किया। बोलीविया के लिए एकमात्र गोल विक्टर एबरेगो (78) ने किया।

मेरे पास कोई शब्द नहीं: नेमार

पेले का रिकॉर्ड तोडऩे के बाद नेमार ने कहा, ”मैं बेहद खुश हूं, मेरे पास इसके लिए कोई शब्द नहीं हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस रिकॉर्ड तक पहुंच पाऊंगा, लेकिन इस रिकॉर्ड का यह मतलब नहीं है कि मैं पेले या राष्ट्रीय टीम के किसी खिलाड़ी से बेहतर हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular