Monday, December 23, 2024

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने फोन कर पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी बदाई, यासिर को…


नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पाकिस्तान के युवा भालाफेंक एथलीट ओलंपिक चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा से एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते अपने कांस्य पदक की बधाई पाकर बेहद उत्साहित हैं। यासिर ने पिछले महीने बैंकाक में 79.83 मीटर भाला फेंककर पदक जीता था। जियो टीवी से बातचीत में यासिर ने कहा कि मेरे लिए यह सुखद आश्चर्य था कि जब नीरज ने फोन कर मेरा हौसला बढ़ाया। 

उन्होंने भविष्य के लिए भी मुझे शुभकामनाएं दीं। जहां भारत छह स्वर्ण और 12 रजत सहित 27 पदक लेकर स्वदेश लौटा, वहीं पाकिस्तान को एकमात्र पदक यासिर ने दिलाया। पाकिस्तान के शीर्ष भालाफेंक एथलीट अरशद नदीम ने इस स्पर्धा में चोट के चलते हिस्सा नहीं लिया था। यासिर ने बताया कि वह नीरज के प्रदर्शन पर निगाह रखते हैं और उनके अभ्यास के तरीकों का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हमारे पास पर्याप्त उपकरण और विदेशी कोच नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular