नीरज चोपड़ा, प्रगनाननंदा और एचएस प्रणय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत के लिए खेलों में अगस्त का आखिरी हफ्ता यादगार रहा है। देश को तीन अलग-अलग खेलों के बड़े टूर्नामेंट में तीन अलग-अलग पदक मिले। इसने खेल दिवस को खास बना दिया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर देश में हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है। ध्यानचंद की 118वीं जयंती से पहले भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, शतंरज के युवा स्टार प्रगनाननंदा और बैडमिंटन के अनुभवी खिलाड़ी एचएस प्रणय ने कमाल किया। तीनों एक हफ्ते में देश को जश्न मनाने के मौके दिए।
आइए तीनों खिलाड़ियों की उपलब्धियों के बारे में जानें: