Monday, November 25, 2024

National Bird Day 2024 On January 5 Motivate Yourself By Learning These…

National Bird Day 2024: हर साल 5 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस (National Bird Day 2024) के रूप में मनाया जाता है. प्रकृति प्रेमी, पर्यावरणविद (Environmentalist), पक्षी प्रेमी इस दिन को उत्साह के साथ मनाते हैं. पक्षी दिवस पक्षियों के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने और प्रेम जताने के लिए खास माना जाता है. पक्षी दिवस मनाए जाने की शुरुआत पहली बार 2002 में बॉर्न फ्री यूएसए और एवियन वेलफेयर गठबंधन द्वारा की गई थी. इसके बाद भारत समेत सभी देश पक्षी दिवस मनाते हैं.

ब्रह्मांड में जो भी वस्तु मौजूद है, उन सभी से जीवन के लिए कुछ न सीख हमें मिलती है. ठीक इसी तरह पक्षियों से भी हमें कई सीख मिलती है. पक्षियों के कुछ गुणों को अपनाकर आप सफलता की राह आसान बना सकते हैं.

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) भी कहते हैं कि, व्यक्ति को कहीं से भी और किसी से भी अच्छे गुण सीखने को मिले तो उसे तुरंत अपना लेना चाहिए. फिर वो पशु-पक्षियों ही क्यों न हो. दरअसल चाणक्य ऐसा इसलिए कहते हैं, क्योंकि ईश्वर ने दुनिया में हर एक चीज को गुणों के साथ भेजा है और इसलिए संसार का हर एक जीव कई गुणों परिपूर्ण है. चाणक्य ने अपनी नीति (Chanakya Niti) में कुछ पक्षियों का नाम बताते हुए उनके गुणों की भी चर्चा की है, जिसे अपनाकर आप सफलता पा सकते हैं और लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ सकते हैं.

बगुला सिखाता है संयम: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, व्यक्ति को बगुले की तरह की अपनी इंद्रियों पर संयम रखते हुए देश, कला और शक्ति के अनुसार काम करना चाहिए.

कोयल से सीखें मीठी बोली: कोयल का रंग भले ही काला होता है. लेकिन अपनी मीठी आवाज से वह सबका मन मोह लेती है. ठीक इसी तरह विनम्रता से लोगों का जीता जा सकता है. यदि आप बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन बोली कर्कश है तो कोई आपकी ओर आकर्षित नहीं होगा.

कौए से सीखे ये गुण: चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को घृष्टता, समय-समय पर संग्रह, हमेशा सावधान रहना और किसी पर भी भरोसा न करना. कौए के इन गुणों को ग्रहण करना चाहिए.

मुर्गे से सीखे ये गुण: ब्रह्म मुहूर्त में उठना, मुकाबले से पीछे नहीं हटना, भाई-बंधुओं में बांटकर खाना, आक्रमण कर अपना भक्ष्य जुटाना. मुर्गे के इन गुणों को जीवन में जरूर अपनाएं.

पक्षियों से मिलती है ये सीख- वो कहते हैं ना कि, कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को, याद वही आते हैं जो भरते हैं ऊंची उड़ान. ठीक इसी तरह कोशिश तो हम सभी करते हैं, लेकिन पहचान उसी की होती है, जो संघर्ष से सफलता को प्राप्त करता है. सफल होने के लिए आपको पक्षियों के इन गुणों पर गौर करना चाहिए-

  • जितनी भूख उतना ही खाएं: आपने देखा होगा कि आप चाहे पक्षियों को कितना भी दाना-पानी क्यों न दे दें. लेकिन वो उतना ही खाएंगे जितनी उन्हें भूख होगी और इसके बाद उड़ जाएंगे. मनुष्यों को भी इसी तरह भोजन करना चाहिए.
  • समय पर सोना-उठना: पक्षी शाम होते ही घर की ओर लौट जाएंगे और सुबह जल्दी उठ जाएंगे. स्वस्थ्य शरीर और सफलता के लिए मनुष्यों को भी पक्षियों से यह सीख लेनी चाहिए.
  • प्रकृति से आवश्यकतानुसार ही लें: पक्षी पर्यावरण के अनुकूल अपना घोंसला बनाते हैं और इसके लिए उतनी ही चीजें चोंच से लेकर जाते हैं, जितनी जरूरत होती है. हमें भी प्रकृति से उतना ही लेना चाहिए जितनी आवश्यकता है.
  • बच्चों को स्वाभिमान बनाना: पक्षी अपने बच्चों को खूब प्यार करते हैं और सही समय पर उड़ना-खाना सब सिखाते हैं. इस तरह वो अपने बच्चे को प्रेम करने के साथ ही सशक्त, आत्मनिर्भर और स्वाभिमान बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: World Hypnotism Day 2024: कृष्ण में भी थी क्या सम्मोहन विद्या? ये कैसी होती है और कितना पुराना है इसका इतिहास, जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular