Sunday, November 24, 2024

Mrityu Panchak 2024 in February Start end date never do these work…

Mrityu Panchak 2024: ज्योतिष के अनुसार हर महीने में पांच ऐसे दिन होते हैं जिस दौरान शुभ काम करना वर्जित माना गया है. ये पंचक कहे जाते हैं. पंचक में मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. यही वजह है कि शुभ कार्य करने से पहले पंचक पर विचार अवश्य किया जाता है.

शास्त्रों के अनुसार मृत्यु पंचक बहुत खतरनाक माने जाते हैं. साल 2024 फरवरी में मृत्यु पंचक ही लग रहे हैं. ऐसे में जल्द शुभ काम निपटा लें. वहीं इन 5 दिनों में बहुत सावधानी बरतें. जानें फरवरी में मृत्यु पंचकी की डेट, किन-किन बातों का रखें ध्यान.

मृत्यु पंचक फरवरी 2024 डेट

पंचांग के अनुसार 10 फरवरी 2024, शनिवार को सुबह 10 बजकर 02 मिनट पर शुरू होंगे और 14 फरवरी 2024, बुधवार को सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होंगे.

पंचक कब लगते हैं ?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा की धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में भ्रमण की अवधि को पंचक कहा जाता है. ये अवधि पांच दिन की होती है. वहीं, चंद्रमा कुंभ या मीन राशि में गोचर करता है तो पंचक आरंभ होता है.

मृत्यु पंचक में बरतें ये सावधानी (Mrityu Panchak Niyam)

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मृत्यु पंचक के दौरान छत डलवाना, चारपाई बनवाना या दक्षिण दिशा में यात्रा करना वर्जित है. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर पंचक का अशुभ प्रभाव पड़ता है और दुर्घटना आदि का खरता बढ़ जाता है.

पंचक में हो जाए मृत्यु तो जरुर करें ये काम

मृत्यु पंचक के दौरान शव का अंतिम संस्कार करने से पहले कुछ विशेष क्रिया का विधान है. शास्त्रों के अनुसार पंचक में किसी की मृत्यु हो जाए तो शव के साथ आटे या कुश के पांच पुतले बनाकर विधि विधान से उसका भी अंतिम संस्कार करें. ऐसा न करें पर परिवार पर खतरा मंडराने लगता है, दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.

Karnavedha Sanskar Muhurat 2024: कर्णवेध संस्कार साल 2024 में कब-कब कर सकते हैं ? नोट करें डेट, शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular