Sunday, December 22, 2024

Motivational Quotes For Successful Life Happiness Goal Achieving Messages…

Motivational Quotes: सफलता की डगर आसान नहीं होती लेकिन अगर ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं. अक्सर व्यक्ति अच्छे दिनों में अपने संघर्ष के पलों को भूल जाता है.

कामयाबी उसपर ऐसी हावी होती है कि वह घमंड के नशे में चूर होकर वो गलतियां कर बैठता है जो उसे अर्श से फर्श पर ला सकती हैं. सफलता मिलने पर हमें 3 चीजें भूलकर भी भुलानी नहीं चाहिए, तभी लंबे समय तक कामयाब रह पाएंगे.

‘सफलता की खुशी में असफलता से सीख लेना न भूलें.

लंबी रेस का घोड़ा अपनी गलतियां दोहाराता नहीं बल्कि

उनसे सबक लेकर कामयाबी को कायम रखता है’

 

सफलता के साथ शांति और संतुष्टि दोनों भाव होना जरूरी है.

सफल होने पर खुशी का आनंद उठाएं और संतुष्ट होकर आगे की तैयारी करें.

 

‘स्थायी सफलता चाहिए तो शार्टकट न अपनाएं

क्योंकि ऐसी कामयाबी पलभर की होती है’

 

‘परिवार और समाज में मान-सम्मान के साथ बड़ा लक्ष्य पाना चाहते हैं

तो आराम करना और आसान काम करना छोड़ दें’

 

किताबें नही जिन्दगी जीना

ठोंकरे ही सीखाती हैं

सफलता ऐसे ही नही मिलती

इसे महनत ही दिलाती हैं

 

‘सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है’

 

‘सिर्फ इस बात पर ध्यान न दें कि कौन हमसे आगे है और कौन पीछे.

ये भी ध्यान रखें कि कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ हैं’

 

‘परिवर्तन प्रकृति का नियम है, बदलाव से डरें नहीं उसे स्वीकार करें.

कुछ परिवर्तन सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगे’

 

बड़ा नौकर बनने से अच्छा हैं

कि छोटे मालिक बन जाओ

दूसरों के पीछे चलने से अच्छा है

अपना रास्ता खुद बनाओ

 

सफलत ये तीन चीजें मागती हैं

खुद से वादा

महनत ज्यादा

और मजबूत इरादा

Chanakya Niti: बुद्धिमान व्यक्ति को कभी नहीं करना चाहिए ये एक गलती, छवि को होता है नुकसान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular