Sunday, December 22, 2024

Motivational Quotes For Happiness Inspiring Messages To Get Happy…

Motivational Quotes: सुखी जीवन हर व्यक्ति की चाहत होती है. मेहनत से इंसान पैसा तो कमा लेता है लेकिन सुकून की तलाश जारी रहती है. व्यक्ति की कुछ आदतें उसके अच्छे और बुरे समय का कारण बनती हैं. जिंदगी को आसान बनाना है तो हमें कुछ चीजों पर कभी गौर नहीं करना चाहिए.

विपरीत समय में व्यक्ति का धैर्य और समझदारी ही उससे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है. इसलिए सुख और सफलता पाना चाहते हैं तो इन प्रेरणादायी बातों को हमेशा याद रखें.

 

जीवन में सुख-शांति चाहते हैं दो बातों को खुद पर हावी न होने दें

पहली – खुद का दुख, दूसरी – दूसरों का सुख

 

खुशहाली जीवन की चाहत रखने वाले इन 3 बातों को हमेशा याद रखें

आनंद में किसी को वचन न दें

गुस्से में किसी को जवाब न दें

मुश्किल घड़ी में धैर्य रखें

 

विद्वान व्यक्ति दूसरों की गलतियां नजरअंदाज कर सुखी रहता है

वहीं कमजोर बदले की भावना के लिए हमेशा कुढ़ता रहता है.

 

शर्म की अमीरी से इज़्जत की गरीबी अच्छी है.

जो प्राप्त है उसे पर्याप्त मानना ही सुख की कुंजी है.

 

सुखी वह है जो आशा नहीं रखता, क्योंकि उसे कभी

निराश नहीं होना पड़ता.

 

आलोचना में छुपा सच एवं प्रशंसा में छुपा झूठ यदि आप समझ जायें

तो आपकी आधी समस्याएं तो अपने आप ही सुलझ जाएंगी

 

नमक जैसा बनाइये अपना व्यक्तित्व

आपकी उपस्थिति का पता भले ही न चले

पर अनुपस्थिति का अहसास अवश्य होना चाहिए.

 

जिन्दगी एक आईने की तरह होती हैं,

ये तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराओगे.

 

सुखी जीवन का आसान तरीका

गलती होने पर माफ़ी मांग लो और

दुसरे के गलत होने पर माफ़ कर दो.

 

अच्छा वक्त देखने के लिए बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है

बुरे समय में धैर्य के साथ काम करते रहना चाहिए

Motivational Quotes: सफल होने पर कभी ने भूले ये 3 बातें, कामयाबी कभी नहीं छोड़ेगी आपका साथ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular