Sunday, November 24, 2024

Lionel Messi: मेसी एमएलएस में सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी, सालाना अनुबंध…


लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान इंटर मियामी के लियोनल मेसी मेजर लीग फुटबॉल (एमएलएस) में सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी को इंटर मियामी के साथ सालाना अनुबंध से लगभग 170 करोड़ रुपये (20.4 यूएस डॉलर मिलियन) मिले हैं। मेजर लीग फुटबाल (एमएलएस) खिलाड़ी संघ ने इसकी जानकारी दी।

मेसी की मूल (बेसिक) तनख्वाह लगभग 99 करोड़ (12 मिलियन यूएस डॉलर) है और कुल मिलने वाली रकम करीब 170 करोड़ रुपये (20,446,667 अमेरिकी डॉलर) है। ये आंकड़े बताते हैं कि मेसी एमएलएस से कितना कमाते हैं जिसमें मार्केटिंग बोनस और एजेंट का शुल्क भी शामिल है।

36 साल के मेसी तीन अन्य एमएलएस टीमों को छोड़कर बाकी क्लब के सभी खिलाड़ियों के कुल वेतन से अधिक और ऑरलैंडो सिटी के प्रत्येक खिलाड़ी के संयुक्त वेतन से दोगुना कमाते हैं। एमएलएस में उनका कुल वेतन सबसे अधिक है। उनके बाद टोरंटो के लोरेंजो इंसिग्ने को लगभग 128 करोड़ रुपये (15.4 मिलियन यूएस डॉलर) की कुल रकम मिलती है।

मेसी को लीग में सबसे नीचे काबिज ओरलैंडो सिटी के लगभग 80 करोड़ रुपये (9.6 मिलियन यूएस डॉलर) के कुल वेतन से दोगुना मिलता है। जोसेफ मार्टिनेज लगभग 37 करोड़ रुपये (4,391,667 अमेरिकी डॉलर) के साथ मियामी के दूसरे सबसे अधिक रकम पाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं, मेसी ने कहा कि वह क्लब के शनिवार को होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। हालांकि, क्लब ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular