Monday, November 25, 2024

Laxmi Ji Do Not Like These Work Lakshami Puja Rules To Avoid Financial…

Friday Upay, Lakshami ji: मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना है. जिस पर देवी लक्ष्मी का हाथ हो उसे जीवन में कभी धन की समस्या नहीं आती लेकिन मां लक्ष्मी कभी एक जगह स्थिर नहीं ठहरती हैं. आपकी जरा सी गलती देवी लक्ष्मी को नाराज कर सकती है.

धन लक्ष्मी के रूठ जाने पर सुख, समृद्धि, धन छिन जाता है. परिवार में क्लेश होने लगते हैं, दरिद्रता का वास होता है जिसका खामियाजा जातक के साथ परिवार को भी उठाना पड़ता है.जानते हैं कौन से हैं वो काम जो मां लक्ष्मी को करते हैं नाराज.

गंदगी – जहां रोजाना घर की साफ-सफाई नहीं होती. सुबह-शाम झाड़ू नहीं लगती वहां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता. इसके साथ ही जो लोग स्वंय को स्वच्छ नहीं करते, रोजाना नहाते नहीं, गंदे कपड़े पहनते हैं उनपर देवी लक्ष्मी कभी अपना आशीर्वाद नहीं लुटाती हैं. ऐसे लोग हमेशा धन की चाह में आजीवन संघर्ष करते रहते हैं.

क्लेश – जिस परिवार में आए दिन क्लेश होते हैं. हर छोटी-छोटी बातों पर बहस होना, बड़े-बुजुर्गों का अनादर करना, महिलाओं की इज्जत न करना ये वो काम है जो मां लक्ष्मी को बिल्कुल पसंद नहीं. महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. कहते हैं जहां जो व्यक्ति धन होने पर भी पैसों के लिए तरसता रहता है. वो धनवान होने के बाद भी कंगाल हो जाता है. इसलिए जितना है उसका सम्मान करें और अधिक की चाहत में गलत कार्य न करें.

जूते-चप्पल – अगर आपके घर में जूते-चप्पल बिखरे पड़े हैं. एक स्थान पर व्यवस्थित नहीं रखे हैं तो माता लक्ष्मी आपके घर से नाराज होकर चली जाएंगी.

तुलसी का पौधा- तुलसी विष्णुप्रिया मानी गई हैं. तुलसी का पौधा सूखना देवी लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत है. यही वजह है कि अगर आपके घर में तुलसी है तो अच्छी तरह देखभाल करनी चाहिए.

जूठन – शास्त्रों के अनुसार रात को घर में जूठे बर्तन नहीं रखना चाहिए, इससे देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता. आर्थिक रूप से हानि होती है. रसोई को हमेशा साफ रखें. अन्न का अनादर न करें. जितना खाना है उतना ही थाली में लें.

नमक का दान – शाम के समय किसी को नमक का दान नहीं करना चाहिए. इससे घर की बरकत चली जाती है. सूर्यास्त के बाद नमक का लेन-देन लक्ष्मी जी को पसंद नहीं है.

Shardiya Navratri 2023 Date: शारदीय नवरात्रि 8 या 9 दिन ? जानें घटस्थापना से विजयदशमी तक सारी तिथियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular