Monday, November 25, 2024

Know Why do doctors always examine tongue before diagnosing any issue in…

Tounge Examine: वैसे तो जीभ हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होती है, लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि जब भी कोई मरीज अस्पताल या डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर सबसे पहले उसकी जीभ को ही देखते हैं, क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है? तो आपको बता दें कि जीभ का कई बीमारियों के साथ लेना देना होता है और डॉक्टर मरीज की जीभ देखकर कई बीमारियों का पता लगा सकते हैं. इसमें कैंसर से लेकर डायबिटीज तक के लक्षण छुपे होते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं आपकी जीभ का बदलता रंग किन बीमारियों का संकेत देता है.

 

जीभ पर हेयर लाइन आना

जी हां, अगर आपकी जीभ पर छोटे-छोटे बाल उगने लगे हैं या फर जैसा महसूस होता है, जो दिखने में सफेद, काले या ब्राउन रंग का होते हैं. ऐसा तब होता है जब प्रोटीन जीभ पर मौजूद गांठ को धारीदार हेयर लाइन में बदल देता है, यह नुकसानदायक हो सकता क्योंकि बैक्टीरिया इनमें फंस सकते हैं.

 

लाल जीभ होना 

वैसे तो हमारी जीभ का रंग गुलाबी होता है, लेकिन जब जीभ बहुत ज्यादा लाल हो जाए तो यह चिंता का विषय होती है. दरअसल, यह कावासाकी बीमारी की ओर इशारा करती है, इसके अलावा विटामिन की कमी से भी जीभ लाल होने लगती है.

 

जीभ में जलन होना 

अगर कुछ भी खाने पीने के कारण आपकी जीभ में सेंसेशन होते हैं और जलन महसूस होती है, तो यह एसिडिटी के कारण हो सकता है. कभी-कभी तंत्रिका संबंधी गड़बड़ियों के कारण भी जीभ में जलन होती है, इसलिए इस तरह की परेशानी को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

 

जीभ पर घाव हो जाना 

एक्सपर्ट्स की मानें तो बार-बार जीभ पर घाव होना या छाले होना भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह जीभ के छाले कैंसर का संकेत देते हैं.

 

जीभ पर सफेद रंग के धब्बे होना 

अगर आपकी जीभ बहुत ज्यादा सफेद है और इस पर सफेद धब्बे बन गए हैं, तो यह यीस्ट इन्फेक्शन के कारण हो सकता है. बच्चों और बुजुर्गों में यह ज्यादातर देखने को मिलता है, इतना ही नहीं जो लोग बहुत ज्यादा तंबाकू का सेवन करते हैं उनकी जीभ पर भी सफेद रंग की कोटिंग हो जाती है.

 

यह भी पढ़ें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular