Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. साल 2023 में करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन पड़ेगा. करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाता है. इस दिन भगवान शंकर और पार्वती मां की पूजा अर्चना की जाती है.
क्या कुंवारी कन्याएं रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत
करवा चौथ का व्रत विशेष तौर पर सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. लेकिन कई पर सवाल ये उठता है कि क्या कुंवारी लड़कियां भी ये व्रत रख सकती है. कई बार कुंवारी लड़कियां या जिन लड़कियों की शादी होने वाली हो या शादी करने की इच्छा रखती हो, वो इस व्रत को रख सकती हैं. इस व्रत को अगर कुंवारी कन्याएं रख रही हैं तो वो इस व्रत को तारों की देख कर खोलती हैं.
जबतक किसी कन्या की शादी नहीं हो जाती तब तक उनको तारों को देख कर ही अपने व्रत को खोलना होता है. करवाचौथ के दिन अगर अविवाहित लड़कियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो वो तारों को अर्घ्य देकर अपने व्रत को खोल सकती है. ऐसा माना जाता है कि केवल शादीशुदा महिलाएं ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने व्रत को खोल सकती हैं, कुंवारी कन्याएं चंद्रमा को देखकर अपने व्रत को नहीं खोलती.
करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़ियां अकसर अपने मंगेतर, प्रेमी या होने वाले जीवनसाथी के लिए व्रत रखती है या जिनसे वो शादी करने की इच्छा रखती है, उनके लिए व्रत रखती है. कई बार कुंवारी कन्याएं अच्छे जीवनसाथी और उनकी लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखती हैं और तारों को अर्घ्य देकर व्रत को खोलती हैं.
कुंवारी कन्याओं के लिए नियम (Karwa Chauth Vrat Niyam For Unmarried Girls)
- अगर कुंवारी कन्याएं इस दिन व्रत कर रही हैं तो हाथों में मेंहदी जरुर लगाएं.
- इस दिन बिना कुछ खाएं पीए इस व्रत को रखें.
- कुंवारी कन्याओं के लिए जरुरी नहीं है कि लाल रंग के कपड़े पहने, किसी भी रंग के कपड़े काले और सफेद को छोड़ कर पहन सकती हैं.
- कुंवारी कन्याओं के लिए सुबह की सरगी खाना भी अनिवार्य नहीं है.
- इस दिन कुंवारी कन्याएं शिव-पार्वती की पूजा कर सकती हैं.
Karwa Chauth 2023: शादी के बाद पहली बार रख रही हैं करवाचौथ का व्रत को रखें इन बातों का ख्याल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.