Sunday, November 24, 2024

Karwa Chauth 2023 Moonrise Time In Uttar Pradesh Karva Chandrodaya Time…

Karwa Chauth 2023 Moon Time in Uttar Pradesh: प्रेम, समर्पण और त्याग का प्रतीक करवा चौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. आज 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ के व्रत में स्त्रियां शाम को पूजा करेंगी और करवा माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना करेंगी. मान्यता है कि देवी करवा ने अपने पतिव्रता धर्म से यमराज तक का फैसला बदल दिया था और पति के प्राण बचा लिए थे.

यही वजह है कि इस दिन विवाहित महिलाएं अन्न-जल का त्याग कर पूरी निष्ठा के साथ ये करवा चौथ व्रत करती है, ताकि पति पर आने वाले समस्त संकटों का नाश हो. चंद्र दर्शन के बिना ये व्रत अधूरा है. ऐसे में आज करवा चौथ पर यूपी के शहरों में चांद कब निकलेगा, आइए जानें.

करवा चौथ 2022 यूपी के शहरों में चंद्रोदय समय

  • लखनऊ – रात 08 बजकर 05
  • वाराणसी – रात 08 बजकर 00
  • आगरा – रात 08 बजकर 16
  • मेरठ – रात 08 बजकर 12
  • इलाहबाद – रात 08 बजकर 05
  • कानपुर – रात 08 बजकर 08
  • गोरखपुर – रात 08 बजकर 19
  • मथुरा – रात 08 बजकर 16
  • अयोध्या – रात 07 बजकर 59
  • नोएडा – रात 08 बजकर 14

100 साल बाद करवा चौथ पर चतुर्महायोग (Karwa Chauth 2023 Shubh Yoga)

करवा चौथ का दिन स्त्रियों के लिए बेहद खास है ऐसे में इस दिन ग्रह-नक्षत्र की स्थिति भी व्रती को विशेष लाभ प्रदान करने वाली मानी जा रही है. आज करवा चौथ पर  सर्वार्थ सिद्धि, सुमुख, अमृत और कुलदीपक योग बन रहे हैं. करीब 100 साल बाद करवा चौथ पर ऐसा चतुर्महायोग बना है. इन शुभ योगों में करवा माता की पूजा से वैवाहिक सुख, धन, समृद्धि और दीर्धायु का वरदान मिलेगा.

करवा चौथ की पूजा में पढ़ें ये कथा (Karwa Chauth Katha)

पौराणिक कथा के अनुसार इंद्रप्रस्थपुर में वीरावती का विवाह एक योग्य ब्राह्मण युवक के साथ हुआ था. शादी के बाद वीरावती मायके में पहला करवा चौथ व्रत किया. पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का उपवास रखकर चंद्रमा निकलने का इंतजार करती है. भूख-प्यास से परेशान बहन को बेहोश होते देख उसके भाई मशाल लेकर बरगद पर चढ़ जाते हैं पत्तों की आड़ से दीपक जलाकर बहन से कहते हैं चांद निकल आया. वीरावती उसे चंद्रमा समझकर पूजा कर व्रत खोल लेती है, तभी पता चलता है कि उसके पति की मृत्यु हो गई. इसके बाद देवी पार्वती वीरावती को फिर से ये व्रत करने को कहती हैं. दोबारा ये व्रत करने से वीरावती को सौभाग्य मिलता है और उसका पति फिर जिंदा हो जाता है.

Hindu Calendar November 2023: हिन्दू कैलेंडर नवंबर 2023, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular