Monday, January 13, 2025

Italy Coach: रॉबर्टो मैनसिनी ने चौंकाया; यूरो कप से 10 महीने पहले छोड़ा पद,…


रॉबर्टो मैनसिनी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


यूरोप की चैंपियन फुटबॉल टीम इटली के कोच रॉबर्टो मैनसिनी ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मैनसिनी ने अपनी कोचिंग में पिछली बार यूरो कप 2020 में इटली को चैंपियन बनाया था। इटालियन फुटबॉल महासंघ ने एक संक्षिप्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि मैनसिनी ने देर रात अपने इस्तीफे की सूचना दी। महासंघ ने फैंस को यह सूचना दी है कि नए कोच के नाम पर विचार किया जा रहा है और आने वाले दिनों में घोषणा कर दी जाएगी।

मैनसिनी के कार्यकाल उतार-चढ़ाव वाला रहा। उनकी कोचिंग में इटली की टीम ने यूरो कप तो जीता था, लेकिन पिछले साल विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इटली की टीम को उत्तरी मैसेडोनिया और यूक्रेन के खिलाफ क्रमश: 10 और 12 सितंबर को होने वाले यूरो 2024 क्वालीफाइंग मैचों में उतरना है। इन मुकाबलों के कारण महासंघ के पास नए कोच की तलाश के लिए ज्यादा समय नहीं है।

लगातार दो विश्व कप में नहीं खेली इटली की टीम

विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद मैनसिनी ने 2018 में टीम की कमान संभाली थी। इससे पहले 1958 में इटली की टीम विश्व कप नहीं खेली थी। मैनसिनी के आने के बाद टीम की किस्मत नहीं बदली। उन्होंने यूरो चैंपियन तो बनाया, लेकिन टीम एक बार फिर से विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। कतर में इटली की टीम नजर नहीं आई।

कॉन्टे कोच बनने की रेस में सबसे आगे

पदभार संभालने के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एंटोनियो कॉन्टे हैं। वह 2014 से 2016 तक टीम के कोच थे। उन्होंने अपनी कोचिंग में टीम को यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया था। मार्च में इंग्लैंड के क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर के कोच पद से हटाए जाने के बाद से वह फिलहाल खाली हैं। जब उन्होंने 2016 में इटली के कोच पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने कहा था, ”मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि मैं भविष्य में यह पद नहीं संभालूंगा।” कॉन्टे के अलावा इटली के क्लब नेपोली को सीरी-ए में 33 साल बाद विजेता बनाने वाले कोच लुसियानो स्पालेती और युवेंटस के कोच मासिमिलियानो एलेग्री भी रेस में शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular